शाओमी Mi पैड 2 टैबलेट 2.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना नया टैबलेट Mi पैड 2 पेश करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाओमी मी पैड 2 नाम से अपना दूसरा टैबलेट पेश कर सकती है जिसे दिसंबर में ही लॉन्च किया जा सकता है.
आपको बता दें की खबर यह है कि, शाओमी अपने टैबलेट Mi पैड 2 को इंटेल चिपसेट के साथ पेश कर सकती है. हाल ही में चीनी वेबसाइट गीकबेंच पर इस टैबलेट को लिस्ट किया गया है जहां से इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi पैड 2 टैबलेट 2.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. उम्मीद है कि यह डिवाइस विंडोज और एंड्राइड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश की जाएगी. एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित यह टैबलेट इंटेल एक्स जेड8500 चिपसेट पर रन करता है. शाओमी Mi पैड 2 टैबलेट को मैटल फ्रेम पर पेश किया गया है और इसमें फ्रंट और बैक में आपको ग्लास देखने को मिलेगा.
अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन आशा है कि यह कम रेंज में उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि, इससे पहले लॉन्च शाओमी मी पैड को एनवीडिया टेगरा चिपसेट पर पेश किया गया है.