ये लगभग 27 मिनट तक निरंतर उड़ सकता है, और इसकी मैक्सिमम रेंज 2 किलोमीटर की है.
शाओमी ने अपना पहला ड्रोन चीन में लॉन्च किया है, इस ड्रोन को Mi ड्रोन नाम दिया गया है. बता दें कि इस एंट्री-लेवल क्वाड-कॉप्टर की कीमत CNY 2,499 से शुरू है यानी लगभग Rs. 25,700, और इसके माध्यम से आप 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसके हायर वैरिएंट से आप 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इसकी कीमत CNY 2,999 यानी लगभग Rs. 30,800 है. इन दोनों ही वैरिएंट्स में आपको कैमरा के लिए तीन-एक्सिस गिम्बल मिल रहा है जो उड़ान के समय एक ही जगह पर स्थिर रहता है. इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको 5100mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार इसे 27 मिनट तक लगातार उड़ने में मदद करती है. इसके साथ ही ये ड्रोन लगभग 2 किलोमीटर तक जा सकता है.
इस ड्रोन में GPS, GlONASS के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है और इसके विज़न पर आधारित सिस्टम के माध्यम से आप इसकी जगह का भी पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसके आटोमेटिक रिमोट के माध्यम से आप इसे आसानी से उड़ा सकते हैं. और इसे धरती पर उतार भी सकते हैं. इसके अलावा आप इसे तसवीरें लेने के साथ ही विडियो लेने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.