शाओमी Mi एयर प्यूरिफायर 2, Mi बैंड 2 लॉन्च, कीमत Rs. 9,999, Rs. 1,999
Mi एयर प्यूरिफायर 2, 26 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
शाओमी ने भारत में Mi एयर प्यूरिफायर 2 और Mi बैंड 2 को लॉन्च किया है. Mi एयर प्यूरिफायर की कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. यूजर्स इस डिवाइस को Mi होम ऐप के जरिये कंट्रोल कर सकते हैं, यह इस डिवाइस में मौजूद फ़िल्टर पर नज़र रखता है और यह भी बताता है कि इस फ़िल्टर को कब बदलने की जरुरत है.
Mi एयर प्यूरिफायर 2 का क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) 310 क्यूबिक मीटर्स प्रति घंटा है. इस एयर प्यूरिफायर में 360 डिग्री एयर इन्टेक और एक EPA फ़िल्टर मौजूद है. इस फ़िल्टर का डिज़ाइन ट्रिपल लेयर है और यह 0.3 माइक्रोमीटर्स से ज्यादा बड़े पार्टिकल हटा सकता है. इसमें एक एक्टिवेटिड कार्बन फ़िल्टर भी मौजूद है, जो गंदी बदबू और दूसरे हानिकारक पदार्थों को दूर करता है. शाओमी का दावा है कि यह प्यूरिफायर 10 मिनट में 21 स्क्वायर मीटर्स साइज़ वाले रूम में प्यूरिफायेड एयर सप्लाई करता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
Mi एयर प्यूरिफायर 2 mi.com पर 26 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होगा, और फ्लिपकार्ट पर इसे 2 अक्टूबर से ख़रीदा जा सकेगा. इसके रिप्लेसमेंट फ़िल्टर ऑनलाइन Rs. 2,499 की कीमत में ख़रीदे जा सकते हैं.
वहीँ अगर शाओमी Mi बैंड 2 के बारे में तो यह Mi बैंड की जगह लेगा और इसकी कीमत Rs. 1,999 रखी गई है. इस नए बैंड में OLED डिस्प्ले मौजूद है और कंपनी का दावा है कि यह 20 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसे IP67 रेटिंग मिली है. Mi बैंड 2 mi.com पर सितम्बर 27 से सेल के लिए उपलब्ध होगा, और इसे अमेज़न से 30 सितम्बर से ख़रीदा जा सकता है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस