शाओमी ने लॉन्च किया नया डिवाइस, कीमत Rs 799

शाओमी ने लॉन्च किया नया डिवाइस, कीमत Rs 799
HIGHLIGHTS

Mi Power Bank 2i दो कैपेसिटी 10000mAh और 20000mAh में आता है और इन कीमत क्रमश: Rs 799 और Rs 1,499 है.

Xiaomi ने भारत में नया Mi Power Bank 2i लॉन्च किया है जो दो कैपेसिटी 10000mAh और 20000mAh में आता है. कंपनी ने इस बात को हाई-लाइट किया है कि इस पॉवरबैंक को भारत में ही बनाया गया है. इस पॉवरबैंक को Hipad की साझेदारी में नॉएडा में मौजूद कंपनी की पहली एक्सेसरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाया गया है. 10000mAh Mi Power Bank 2i की कीमत Rs 799 है जबकि 20000mAh कैपेसिटी वाले वेरिएंट की कीमत Rs 1,499 है और यह पॉवरबैंक 23 नवम्बर से ऑनलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध हो जाएगा और दिसम्बर महीने से ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा. 

यह पॉवरबैंक डुअल USB आउटपुट के लिए सपोर्ट करता है. 20000mAh की कैपेसिटी वाला पॉवरबैंक सिंगल USB पोर्ट द्वारा चार्जिंग के समय क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है. 20000mAh पॉवरबैंक एक छिद्रित डिज़ाइन के साथ आता है जो स्क्रैच रेसिस्टेंट है, वहीं 10000mAh पॉवरबैंक एनोडाइज़्ड एल्युमीनियम एलॉय केस में आता है. 

इन 10000mAh और 20,000mAh Mi Power Bank 2i की एक्चुअल कैपेसिटी क्रमश: 6500mAh और 13000mAh है. 10000mAh पॉवरबैंक 85 प्रतिशत कन्वर्जन रेट के साथ 5V/2A, 9V/2A और 12V/1.5A चार्जिंग सपोर्ट करता है वहीं, 20,000mAh पॉवरबैंक 93 प्रतिशत कन्वर्जन रेट के साथ 5V/2.4A, 9V/2A और 12V/1.5A चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

इसके अलावा, इस नए पॉवरबैंक में मौजूद पॉवर बटन को दो बार प्रेस करने पर “लो-पॉवर मॉड” एक्टिवेट हो जाता है जिससे Mi Band और Mi ब्लूटूथ हेडसेट्स आदि को चार्ज किया जा सकता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo