यह व्हॅक्यूम क्लिनर 6 सितंबर से चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
मोबाईल निर्माता कंपनी शाओमी अपना नया रोबोटिक व्हॅक्यूम क्लिनर Mi रोबोट लाँच किया. इस व्हॅक्यूम क्लिनर की कीमत CNY 1,699 (लगभग Rs.17,000) है. यह 6 सितंबर से चीन में मिलना शुरु हो जाएगा. यह व्हॅक्यूम क्लिनर Rockrobro ने विकसित किया है.
इस व्हॅक्यूम क्लिनर के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो, इसमें लेजर डिस्टंन्स सेंसर (LDS) दिए हुए है, जो हर एक सेकंड्स में 1800 बार 360 डिग्री में अपने आसपास का एरिया स्कैन करता है. घर को अच्छी तरह से साफ करने के लिए इसमें लोकलायझेशन और मॅपिंग (SLAM) कर लेता है. साथ ही इसमें Mi Home एॅप दिया हुआ है, जिसकी सहायता से न केवल हम यह व्हॅक्यूम क्लिनर रिमोट से ऑन-ऑफ कर सकते है, बल्कि इसमें हर दिन का क्लिनिंग शेड्यूल भी सेट कर सकते है.
इसमें LDS के साथ 12 सेंसर्स, अल्ट्रासोनिक रडार सेंसर, क्लिफ सेंसर, गायरोस्कॉोप और एक्सेलेरोमीटर दिया हुआ है. इस रोबोटीक व्हॅक्यूम क्लिनर का ब्रश ऑटोमॅटिकली अॅडजस्ट होता है. इसमें 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 2.5 घंटों के क्लिनिंग के लिए काफी है.