श्याओमी की Mi LED लाइट्स अब भारत में भी उपलब्ध है, इनकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 199 रखी गई है. इसे आप सीधे ही कंपनी की अपनी वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं, या ऐसा भी कह सकते हैं कि यह कंपनिया की वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध है. यह एक यूएसबी से चलने वाली लाइट है. इसे आप अपने लैपटॉप या किसी भी पॉवर बैंक के साथ जोड़कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि यह स्टूडेंट्स के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है. कंपनी ने इसे वेबसाइट Mi.com के एक्सेसरी सेक्शन में रखा है वहां जाकर आप इसे खरीद सकते हैं. यहाँ जानें माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस 3 टैब के बारे में, अभी भारत में नहीं हुआ है लॉन्च.
इस लाइट के साथ एक प्लास्टिक का कॉर्ड जैसा यूएसबी कनेक्टर दिया गया है, जिसके माध्यम से यूजर्स इसे एक बल्ब की तरह होल्ड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. श्याओमी के अनुसार, इस लाइट की रौशनी ऐसी नहीं जिससे इसे इस्तेमाल करने वाले को किसी तरह की परेशानी हो, या ऐसा भी कह सकते हैं इसकी रौशनी आँखों को चुभती नहीं है. यह भारत में आपको वाइट और ब्लू रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जायेगी. क्या बदलना चाहते हैं अपना फ़ोन, तो यह ऑप्शन आ सकते हैं आपके काम.
इसके साथ ही अगर इससे मिलती जुलती खबर की बात करें तो श्याओमी ने यह घोषणा की है कि उसने भारत में Mi 4 के लगभग एक करोड़ यूनिट्स को सेल कर लिया है. कंपनिया ने हाल ही में इस स्मार्टफोंस के दामों में भारी कटौती की थी, इस स्मार्टफ़ोन में दामों में लगभग 4,000 रुपये की कटौती की गई थी. खबरों के माध्यम से यह सामने आया था कि श्याओमी ने अपने Mi 4 के दामों में पिछले तीन महीनों में दूसरी बार कटौती के है, अप्रैल में कंपनी ने अपने Mi 4 16GB और 64GB के दामों में लगभग Rs. 2,000 रुपये की कटौती की थी, और बता दें कि अब श्याओमी के Mi 4 Rs. 19,999 में आपको मिल रहा है जबकि इस बार कंपनी ने अपने 16GB वैरिएंट के दामों को वैसा ही रखा है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अभी भी Rs. 17,999 में ही मिल रहा है. इस खबर के बारे में यहाँ ज्यादा जानें.