कंपनी ने एक छोटा सा डिवाइस लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप मच्छरों को मार सकते हैं.
चीन की एप्पल कही जाने वाली कंपनी ने स्मार्टफोंस से लेकर टीवी के बाज़ार और स्मार्टवॉच के बाज़ार में तो अपनी जगह बना ही ली है अब वह अपनी पहुँच और भी जगहों में बनाना चाहती है. अपनी इसी चाल को जारी रखने के लिए कंपनी ने एक छोटा सा डिवाइस लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप मच्छरों को मार सकते हैं. इस डिवाइस की कीमत 4 डॉलर लगभग Rs. 270 है. इसे शाओमी ने MIJIA या स्मार्ट होम के अंतर्गत लॉन्च किया गया है, ये डिवाइस चीन में उपलब्ध हो गया है.
बता दें कि चीन में इस डिवाइस को लेकर इंटरनल टेस्ट्स किये गए हैं, इस डिवाइस को आप शाओमी के 10000mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक के साथ कनेक्ट करके लगभग 14 घंटों तक चला सकते हैं. अगर आप इसे शाओमी के प्रो पॉवर बैंक 10000mAh के साथ कनेक्ट करते हैं तो यह 15 घंटे और अगर आप इसे 20000mAh क्षमता वाले पॉवर बैंक के साथ कनेक्ट करते हैं तो यह 28 घंटे तक चलता है. साथ ही बता दें कि इस डिवाइस का वजन महज़ 25 ग्राम्स है.