यह पॉवर बैंक 11 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल यह पॉवर बैंक चीन में ही पेश किया गया है. इसी के साथ कंपनी ने Mi पावर स्ट्रिप भी लॉन्च किया है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया पॉवर बैंक पेश किया है. कंपनी के इस नए पॉवर बैंक की क्षमता 20,000mAh है. चीन में इस पावर बैंक की कीमत 149 यूआन (लगभग Rs. 1,540) है.
उपलब्धता के बारे में जानकारी है कि यह पॉवर बैंक 11 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल यह पॉवर बैंक चीन में ही पेश किया गया है. इसी के साथ कंपनी ने Mi पावर स्ट्रिप भी लॉन्च किया है.
अगर इस पॉवर बैंक के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह पावर बैंक ABS प्लास्टिक बॉडी से बना है. खास बात है कि इसका वजन केवल 338 ग्राम है. इसमें दो USB पोर्ट, माइक्रो USB पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ डिवाइस में LED लाइट्स दी गई है जो कि बैटरी के लेवल को दर्शाती हैं. इसके साथ ही इस पावर बैंक में चार्जिंग और डिस्चार्जिंग चिप के अलावा करंट से सुरक्षा के लिए नौ लेयर का उपयोग किया गया है. कंपनी के अनुसार यह पावर बैंक Mi 4 को 4.5 बार, आईफोन 6 को सात, आईपैड मिनी को तीन और मैकबुक को 1.2 बार चार्ज कर सकता है. यह तीव्र चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
इसके साथ ही शाओमी ने Mi पावर स्ट्रिप भी लॉन्च की है. वैसे शाओमी ने पहला पावर स्ट्रिप मार्च में लॉन्च किया था किंतु उसमें केवल तीन पावर शाकेट और तीन USB पोर्ट थे. जबकि नए Mi पावर स्ट्रिप में पांच शाकेट दिए गए हैं. इस डिवाइस की कीमत 39 यूआन (लगभग Rs. 400) है.
गौरतलब हो कि, शाओमी Mi पावर बैंक 16,000 mAh, 10,400 mAh, 10,000 mAh और 5,000 mAh वैरियंट पहले से ही उपलब्ध हैं.