शाओमी Mi पावर बैंक प्राइम की खासियत है कि इसमें USB टाइप-C पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने बाज़ार में Mi पावर बैंक प्राइम पेश किया है. फ़िलहाल इस पावर बैंक को चीन में पेश किया गया है, चीन में इसकी कीमत 149 यूआन (लगभग Rs. 1,500) है. अभी कंपनी द्वारा इसके भारत में पेश किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
अगर इस पावर बैंक के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो ये पॉवर बैंक 10000mAh की बैटरी से लैस है. इसका डिज़ाइन काफी स्लिम है और इसकी मोटाई 12.58mm है.
शाओमी Mi पावर बैंक प्राइम की खासियत है कि इसमें USB टाइप-C पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
ये पावर बैंक दो तरीकों से 18वाट तक चार्ज हो सकता है. शाओमी ने जानकारी दी है कि, इस पावर बैंक के द्वारा Mi नोट को दो घंटे से भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है, जबकि अन्य पावर बैंक फुल चार्ज करने में 6 घंटे का समय लेते हैं.
गौरतलब है कि शाओमी ने अभी हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन शाओमी रेडमी नोट 3 पेश किया है.