इस नई बैटरी का नाम रेनबो 5 AA रखा है. . इस खूबसूत बैटरी की कीमत 9.9 चीनी युआन (लगभग Rs. 100) है. यह बैटरी 10 सेल्स के पैक के साथ आएगी.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी लिस्ट में एक और प्रोडक्ट शामिल किया है. इस बार कंपनी ने एक ऐसी बैटरी पेश की है जो 7 साल तक चार्ज रह सकती है.
कंपनी ने अपनी इस नई बैटरी का नाम रेनबो 5 AA रखा है. . इस खूबसूत बैटरी की कीमत 9.9 चीनी युआन (लगभग Rs. 100) है. यह बैटरी 10 सेल्स के पैक के साथ आएगी.
फिलहाल इस बात के बारे में कुछ नहीं कहा गया है कि ये बैटरी चीन के बाहर लॉन्च होगी या नहीं. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी अगर इस्तेमाल ना की जाए तो 7 साल तक चार्ज रह सकती है.
आपको बता दें कि, Mi रेनबो AA बैटरी कंपनी के सप्लायर Zmi ने बनाई है. यही सप्लायर शाओमी Mi पावर बैंक्स भी बनाता है.
गौरतलब हो कि, अभी हाल ही में मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने Mi USB फैन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस फैन की कीमत Rs. 249 रखी है. इस डिवाइस को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही हाल ही में हुए IDC के सर्वे के अनुसार शाओमी ने ग्लोबली 6 प्रतिशत का स्मार्टफोन बिजनेस कैप्चर कर लिया है. इसके बाद कंपनी लेनोवो और हुवावे के एक नंबर पीछे है. शाओमी वर्ल्ड की पांचवी सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी बन गई है.