Xiaomi ने बेहतर स्पेक्स के साथ अपना Mi Pad 4 टैबलेट किया लॉन्च

Updated on 14-Aug-2018
HIGHLIGHTS

Mi Pad 4 में 10.1 इंच की डिस्प्ले, 8,260mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 660 को शामिल किया गया है।

जून के आखिर में Xiaomi ने अपना Mi Pad 4 टैबलेट लॉन्च किया था जिसे 8 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 SoC और 6,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया था। टैबलेट को LTE और Wi-Fi वर्जन में पेश किया गया था, आज कंपनी ने डिवाइस का बड़ा वेरिएंट Mi Pad 4 Plus लॉन्च कर दिया है। 

Xiaomi Mi Pad 4 Plus में 10.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 1920 x 1200 पिक्सल के फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। डिवाइस का मेजरमेंट 245.6 x 149.8 x 7.99mm और वज़न 485 ग्राम है। इस टैबलेट में 8,260mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 5V/2A चार्जिंग के लिए सपोर्ट लेकर आती है। 

Xiaomi Mi Pad 4 की तरह Mi Pad 4 Plus में भी 13 मेगापिक्सल का रियर कमेरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है और डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, HDR सपोर्ट और फेस रिकोग्नीशन के साथ आता है। Mi Pad 4 Plus में स्नैपड्रैगन 660 को शामिल किया गया है। 

कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi Mi Pad 4 Plus 802.11ac Wi-Fi, 2×2 Wi-Fi MIMO, ब्लूटूथ 5.0 और LTE कनेक्टिविटी के लिए सिंगल नेनो सिम कार्ड स्लॉट ऑफर करता है। डिवाइस में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो फ्लेवर्ड MIUI पर काम करता है।

Xiaomi Mi Pad 4 Plus को चीन में कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड किया गया है, इस टैबलेट को 4 GB रैम और 64 GB वेरिएंट तथा 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज में पेश किया गया है और इसकी कीमत क्रमश: 1,899 Yuan (~$275) और 2,099 Yuan (~$305) रखी गई है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :