Xiaomi के 20W फ़ास्ट चार्जर की कीमत 99 चीनी युआन (करीब 1008 रुपये)
चीन में हुआ सेल में उपलब्ध
Xiaomi ने हाल ही में 20W वायरलेस फ़ास्ट चार्जर लॉन्च किया है और इस चार्जर की ख़ासियत यह है कि इसके ज़रिए आप फोन को लैंडस्केप और वर्टिकल दोनों ही तरह चार्ज कर सकते हैं। चीन में इस Wireless Fast Charger को 99 चीनी युआन (करीब 1008 रुपये) में लॉन्च किया गया है। लेकिन, कम्पनी शुरुआत में इसे 79 चीनी युआन (करीब 805 रुपये) की डिस्काउंट कीमत में सेल करेगी। वायरलेस चार्जर को Xiaomi की crowdfunding वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और आज से इसकी सेल शुरू हो गई है।
डिज़ाइन की बात करें तो यह चार्जर निचे से सर्कुलर बेस के साथ आया है और ऊपर की ओर इसे पॉवर बैंक जैसा लुक दिया गया है। इस तरह आप इस फ़ास्ट चार्जर को लैंडस्केप और वर्टिकल दोनों फॉर्म में इस्तेमाल कर सकते हैं। चार्जर की ख़ासियत में एक सहूलियत यह भी है कि इसमें आपको नोटिफिकेशन का अलग से पता चल जाता है। डिवाइस को केवल ब्लैक कलर में ही सेल किया जा रहा है।
Xiaomi का यह नया 20W Wireless Fast Charger Qi वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसलिए इसी तकनीक कको सपोर्ट करने वाले फोन जैसे iPhone या सैमसंग गैलेक्सी नोट फोंस को भी इससे चार्ज किया जा सकेगा। हर डिवाइस के लिए चार्जिंग टाइम अलग-अलग ही रहेगा। इससे पहले कम्पनी 30W का वर्टिकल एयर कूल्ड चार्जर भी ला चुकी है जो बिल्ट-इन फैन के साथ आया था।