शाओमी ने अपनी मोबाइल सर्विस लॉन्च की है, इसका नाम Mi मोबाइल सर्विस रखा गया है. इसे फ़िलहाल चीन में पेश किया गया है.
स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी मोबाइल सर्विस लॉन्च की है. इसका नाम Mi मोबाइल सर्विस रखा गया है. कंपनी ने 22 सितंबर को अपना नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi 4c के साथ ही मोबाइल सर्विस को भी पेश किया.
शाओमी ने चीन में Mi मोबाइल सर्विस पेश करने के साथ ही मोबाइल ऑपरेटिंग क्षेत्र में प्रवेश किया है. नए MVNO (मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर) के साथ कंपनी यूजर्स को वॉइस और डाटा सर्विस उपलब्ध कराएगी.
आपको बता दें कि, शाओमी मोबाइल के अंतर्गत यूजर्स को हर एक मिनट के वॉइस कॉल, SMS और 1 MB डाटा के लिए CNY0.10 (लगभग 1.10 रुपए) देने होंगे. इस प्लान का नाम 'पे एज यू गो' है. यह चाइना यूनिकॉन 2G, 3G और 4G नेटवर्क पर मिलेगा. यूजर्स इसे Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर (Mi.com) से खरीद सकेंगे. इसकी बिक्री बुधवार से शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने चीनी यूजर्स के लिए कई और प्लान भी इंट्रोड्यूज किए हैं.
इसके साथ ही शाओमी Mi मोबाइल सर्विस की एक स्कीम के तहत 3G डाटा कस बंडल उपलब्ध होगा जिसके लिए सीएनवाई 59 (लगभग 610 रुपए) प्रति महीने भुगतान करना होगा. इस ऑफर के अंतर्गत प्रति MB लगभग 0.30 पैसे, प्रति वोयस मिनट औरSMS की कीमत लगभग 1 रुपए है.