भारत कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में सामाजिक दूरी के नियमों को पालन कर रहा है। लेकिन विंक म्यू जिक के ग्राहकों को इस साल के नवरात्रि उत्सव से चूकने की चिंता अब नहीं होनी चाहिये। एयरटेल का विंक म्यूकजिक भारत का नंबर 1 म्यूचजिक स्ट्रीमिंग एप है, जिसने आज नवरात्रि नाइट्स की घोषणा की है। यह अपने प्रकार की पहली ऑनलाइन कॉन्सर्ट सीरीज होगी, जो सबसे बड़े संगीत कलाकारों में से कुछ कलाकारों जैसे मीका सिंह, किंजल दवे, सचिन-जिगर के लाइव परफॉर्मेंसेज से त्यौहार के उत्साह को बरकरार रखेगी।
खासतौर से तैयार की गईं नवरात्रि नाइट्स को विंक म्यूिजिक पर 17 से 25 अक्टूबर को शाम 7 से 8 बजे के बीच रोजाना लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस प्रकार नवरात्रि कॉन्सर्ट की अच्छाइयों का डिजिटल रिक्रिएशन होगा और पूरा परिवार घर पर रहते हुए गरबा की धुनों और बेहतरीन गानों पर थिरक सकेगा।
नवरात्रि नाइट्स को विंक स्टेज पर क्रिएट किया गया है, जो सुगम लाइव ऑनलाइन इवेंट्स के लिये एडवांस्ड डिजिटल टेक्नोलॉजीज का उपयोग करता है। ऐसे इवेंट को एक ही समय में लाखों यूजर्स अटेंड कर सकते हैं। यूजर मेसैज पोस्ट कर सकेंगे, गाने का रिक्वेस्ट कर सकेंगे और रियल टाइम में कलाकारों से बात भी कर सकेंगे। विंक स्टेज कलाकारों के लिये भी एक वरदान है, क्योंकि इसके द्वारा वे बिना बाधा के बहुत बड़े प्रशंसक आधार तक पहुँच सकते हैं।
1. विंक म्युजिक पर नवरात्रि नाइट्स सभी के लिये उपलब्ध हैं, नॉन-एयरटेल कस्टमर्स के लिये भी। आपको केवल विंक म्यूुजिक (आईओएस, एंड्रॉइड) डाउनलोड करना है।
2. एयरटेल थैंक्स और विंक म्यू(जिक प्रीमियम कस्टमर्स को फ्री एक्सेस मिलेगा
3. नॉन-एयरटेल थैंक्स और नॉन-एयरटेल कस्टमर्स केवल 29 रुपये में एक महीने के विंक प्रीमियम के लिये सब्सक्राइब कर सभी 9 कॉन्सर्ट्स को एक्सेस कर सकते हैं
4. टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के अलावा, नवरात्रि नाइट्स को www.wynkmusic.in पर वेब (पीसी) पर भी एक्सेस किया जा सकता है।
नौ कॉन्सर्ट की नवरात्रि नाइट्स सीरीज में हर दिन एक नया लोकप्रिय कलाकार होगा।
भारती एयरटेल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और विंक के सीईओ आदर्श नायर ने कहा, ‘‘यह विंक म्यूंजिक का एक और इनोवेशन है, ताकि हमारे यूजर त्यौहारों का आनंद लेने से न चूकें और अपने घर से ही सुरक्षित रहते हुए कॉन्टैक्ट-लेस फॉर्मेट में कॉन्सर्ट्स का मजा लें। हमने नवरात्रि नाइट्स को सभी यूजर्स की पहुँच में रखने के लिये बनाया है, जिनमें नॉन-एयरटेल कस्टमर्स भी शामिल हैं और हम पूरे भारत को त्यौहार मनाने में हमारा साथ देने के लिये आमंत्रित करते हैं।’’