Apple WWDC 2020 इवेंट आज से हो रहा है शुरू: कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Apple WWDC 2020 इवेंट आज से हो रहा है शुरू: कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

आज से WWDC 2020 इवेंट की शुरुआत हो रही है

हम आपको बताने वाले है कि आखिर इस इवेंट की टाइमिंग क्या है, WWDC 2020 का कीनोट किस समय शुरू होने वाला है

आपको बता देते हैं कि इस इवेंट की शुरुआत 10:00AM PDT यानी 10:30PM IST पर होने वाली है

आपको जानकारी लिले कि WWDC 2020 का यह बड़ा इवेंट आज से शुरू होकर 26 जून तक चलने वाला है, अर्थात् WWDC 2020 का समापन 26 जून को होने वाला है

Apple इस सप्ताह अपने 31वें विश्वव्यापी डेवलपर्स सम्मेलन (WWDC) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। डेवलपर इवेंट आज सुबह 10:00 बजे पीडीटी यानी (10:30 बजे IST) पर Keynote  के साथ शुरू होगा। यह कोरोनोवायरस महामारी के कारण तकनीकी दिग्गज द्वारा एक ऑनलाइन-ओनली इवेंट होने वाला है। सम्मेलन सभी के लिए नि:शुल्क है और हर कोई एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे देख सकता है। आपको जानकारी लिले कि WWDC 2020 का यह बड़ा इवेंट आज से शुरू होकर 26 जून तक चलने वाला है, अर्थात् WWDC 2020 का समापन 26 जून को होने वाला है।

कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि WWDC 2020 एक ऑनलाइन-ओनली इवेंट होने वाला है। इसका मतलब है कि इसे किसी नभी देश का कोई भी नागरिक बड़ी आसानी से ऑनलाइन जाकर देख सकता है। Apple वेबसाइट और YouTube चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम किए जाने के अलावा, प्रशंसक और डेवलपर Apple डेवलपर वेबसाइट और ऐप के माध्यम से WWDC 2020 कीनोट को ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि आपके पास एक Apple टीवी है, तो आप आज के मुख्य भाषण को लाइव देखने के लिए ईवेंट्स ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यह इवेंट आज 10:00 बजे पीडीटी यानी भारतीय समय के अनुसार आज रात (10:30 बजे IST) पर शुरू होने वाला है। जो भी लोग इस इवेंट को देखना चाहते हैं, वह YouTube ऐप पर "रिमाइंडर सेट" कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता देते है कि "प्लेटफ़ॉर्म स्टेट ऑफ़ द यूनियन" सेशन आज दोपहर 2 बजे पीडीटी (2:30am IST, 23 जून) पर शुरू होगा। इसके अलावा, Apple 23 जून से 26 जून के बीच 100 से अधिक इंजीनियरिंग सत्रों की भी मेजबानी करने वाला है। वीडियो प्रत्येक दिन सुबह 10:00 AM पीडीटी (10:30PM IST) पर पोस्ट किए जाएंगे।

WWDC 2020 में क्या हो सकता है लॉन्च?

आमतौर पर, WWDC इवेंट के दौरान Apple कंपनी के आगामी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को प्रदर्शित करता है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, हमने कंपनी को अपने नए हार्डवेयर, जैसे कि होमपॉड और मैक प्रो को क्रमशः 2017 और 2019 में WWDC में पेश किया गया था।

इस साल की अगर बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल की ओर से 2020 में नए iMac डेस्कटॉप को लॉन्च किया जा सकता है। अफवाहों से संकेत मिल रहा है कि एप्पल की ओर से iMac 2020 T2 कोप्रोसेसर और AMD Navi GPU से लैस हो सकता है।

इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस साल नए OS के वर्जन भी एप्पल की ओर से पेश किये जा सकते हैं. मतलब है कि f iOS, iPadOS, macOS, watchOS, और tvOS के नए वर्जन  WWDC 2020 में देखे जा सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo