दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फ़ॉल्कन हेवी सफलतापूर्वक लॉन्च

दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फ़ॉल्कन हेवी सफलतापूर्वक लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस रॉकेट के में इलोन मस्क की पुरानी लाल रंग की टेस्ला स्पोर्ट्स कार अंतरिक्ष में भेजा गया है.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट फ़ॉल्कन हेवी को बुधवार को अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. यह कारनामा अमरीकी कंपनी स्पेस एक्स ने किया है.

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

फ़ॉल्कन हेवी की सबसे खास बात जो इसे अन्य रॉकेट से अलग करती है वो है कि यह अन्य रॉकेट्स की तुलना में दोगुना भार ले जाने की क्षमता रखता है.

इस रॉकेट के में इलोन मस्क की पुरानी लाल रंग की टेस्ला स्पोर्ट्स कार अंतरिक्ष में भेजा गया है, जिसमें ड्राइविंग सीट पर स्पेस सूट पहने व्यक्ति का बुत रखा गया था.

फाल्कन हैवी के दो रॉकेट कोर सफलतापूर्वक धरती पर वापस आये. यह दो आउटर बूस्टर आधे रास्ते में ही अलग हो गए और फिर स्पेस एक्स के लैंडिंग पैड्स पर वापस आ गए. इसके बाद सेंटर कोर व्हीकल के ऊपरी भाग से अलग हो गया, लेकिन वह प्लान के हिसाब से लैंड नहीं हो पाया.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo