भारत सस्ते मोबाइल डाटा में सबसे आगे, 7 साल में 46 गुना बढ़ी खपत, लेकिन स्पीड में नहीं कर सका कुछ खास

Updated on 29-Oct-2021
HIGHLIGHTS

2014 से 2021 तक 45 गुना बढ़ी डाटा की खपत

स्पीड के मामले में अब भी पीछे है भारत

UAE, साउथ कोरिया जैसे देश दे रहे हैं बढ़िया स्पीड

भारत में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स (mobile internet users in India) की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में दुनिया का सबसे सस्ता डाटा (cheapest data) मिलता है जिसकी वजह से भारत की डेली डाटा लिमिट (daily data l) 4GB हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत प्रतिमाह सबसे अधिक डाटा खपत करता है। Ericsson Mobility Report के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 2019 में महीने का औसत डाटा खर्च 13GB था जो 2020 में बढ़कर 14.6GB प्रति माह हो गया।  2014 की तुलना में वर्ष 2021 में डाटा खपत 45 गुना बढ़ गई है। मौजूदा वक्त में भारत में 1.18 बिलियन मोबाइल कनेक्षण हैं। इसमें से 700 मिलियन इंटरनेट यूजर्स और 600 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं जो प्रति तिमाही 2.5 करोड़ के हिसाब से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 तक औसत डाटा खपत 40GB प्रतिमाह हो सकती है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस Recharge Plan में मिलता है 90GB तक डेटा, 129 रुपये में सबसे सस्ता प्लान

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के मुताबिक देश में कुल टेलीफोन यूजर की संख्या 1,209.58 मिलियन हो गई है। देश में समग्र दूरसंचार घनत्‍व 88.45 फीसद हो गया है, इसमें शहरी व ग्रामीण हिस्सेदारी क्रमश: 55.50 फीसद व 44.50 फीसद है। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 के मुकाबले 2021 में प्रति जीबी डाटा खर्च 269 रुपये से घटकर 10.93 रुपये हो गया है। वहीं साल 2016 में भारतीय टेलिकॉम मार्केट (indian telecom market) में Reliance Jio (रिलायंस जियो) की एंट्री साथ मोबाइल डाटा (mobile data) की कीमतों में अचानक भारी गिरवात दर्ज की गई। जहां साल 2015 में प्रति 1GB डाटा की कीमत 226 रूपये हुआ करती थी। वो साल 2016 में घटकर 75.57 रुपये हो गई। साल 2016 के बाद से प्रति 1GB डाटा की कीमत लगातार कम हो रही है। बता दें कि भारत में प्रति 100 जनसंख्‍या पर 58.51 इंटरनेट यूजर (internet user) मौजूद हैं। शहरी क्षेत्र में 103.98 व ग्रामीण में 34.60 है। यह भी पढ़ें: अब Facebook नहीं रहा Facebook! जानें फेसबुक का नया नाम क्यों रखा गया है Meta, ये रही पूरी कहानी

प्रति GB डाटा की कीमत

2014 – 269 रुपये
2015 – 226 रुपये
2016 – 75.57 रुपये
2017 – 19.35 रुपये
2018 – 11.78 रुपये
2019 – 11.20 रुपये
2020 – 10.99 रुपये
2021 – 10.93 रुपये

अगर डाटा खपत की बात करें तो भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा सोशल मीडिया पर वक्त बिताने वाले टॉप-5 देशों की लिस्ट में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर सबसे अधिक समय बिताने के मामले में भारत टॉप-3 पोजीशन पर हैं। ग्लोबल वेब इंडेक्स सर्वे के मुताबिक चीन में लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं।यह भी पढ़ें: Jio का नया Diwali Dhamaka! फ्री में दे रहा 98 रुपये और 349 रुपये में आने वाले रिचार्ज, देखें किसे और कैसे मिलेगा

चीन – 1.57 घंटे
अमेरिका – 2.08 घंटे
भारत – 2.6 घंटे
नाइजीरिया – 3.42 घंटे
फिलीपींस – 3.50 घंटे

मोबाइल इंटरनेट स्पीड (Mobile Internet Speed) में भारत पीछे

भारत में सबसे कम कीमत पर मोबाइल डाटा मिलता है लेकिन हकीकत यह है कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड (mobile internet speed) में भारत काफी पीछे है। इस मामले में भारत, पाकिस्तान से काफी पीछे है। Ooka की सितंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की औसत डाउनलोडिंग मोबाइल इंटरनेट स्पीड 63.15 Mbps है जबकि अपलोडिंग स्पीड 13.37 Mbps है। अगर भारत की तुलना बाकी देशों से करें तो इस लिस्ट में भारत 138 देशों में से 127वें स्थान पर है। इस लिस्ट में पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत से बेहतर स्थिति में है। पाकिस्तान की रैंकिंग 138 देशों में 117 है। पाकिस्तान ने पिछले माह के मुकाबले 3 पायदान का सुधार किया है। जबकि भारत की रैंकिंग में 1 पायदान की गिरावट देखी गई है। यह भी पढ़ें: क्या आपका 5G स्मार्टफोन भी हो गया है बेकार? जानें देश में 5G स्मार्टफोन खरीदने वालों को कैसे लगा बड़ा झटका

देशों की रैंकिंग और स्पीड

नेपाल – 110वीं रैंकिंग – 22.39 Mbps

पाकिस्तान – 117वीं रैंकिंग – 19.82 Mbps

भारत – 127वीं रैकिंग – 17.89 Mbps

श्रीलंका – 128वीं रैकिंग – 16.58 Mbps

टॉप-5 मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देशों में हैं ये नाम

UAE – 238 Mbps

साउथ कोरिया – 202 Mbps

नार्वे – 177 Mbps

कतर – 172 Mbps

चीन – 165 Mbps

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :