सीईएस 2017: विथिंग और लोरियल ने मार्केट में उतारा स्मार्ट हैयर ब्रश

Updated on 05-Jan-2017
HIGHLIGHTS

'हेयर कोच' नाम इस नए हेयर ब्रश में ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों का ही सपोर्ट दिया गया है.

विथिंग और लोरियल ने एक नया स्मार्ट हैयर ब्रश लेकर आया है जिसे हैयर कोच कहा जाता है जोकि वाई-फाई और ब्लूटूथ से जुड़ा होगा. हैरान है ना? यह उपयोगकर्ता के बालों की देखभाल करने में मददगार है. नया हैयरब्रश आपके बाल ब्रश करने की आदत को फिटनेस ट्रेकर की तरह आकड़े को इकट्ठा करता है. हैयर कोच, माइक्रोफोन, एक्सीलीरोमीटर और गीरोस्कोप की मदद से हैयर ब्रशिंग के तरीके को रिकोर्ड करता है.  हैयर ब्रश के पैक में एडवांस सेंसर और सिग्नल एनालाइशिश एल्गोरिथम से बालों की गुणवत्ता और बालों पर प्रभाव को मोनिटर करता है.

इसे भी देखें: असुस ने लॉन्च किया रोबोट की तरह दिखने वाला 64GB रैम से लैस एक गेमिंग कंप्यूटर

हैयर कोच के साथ मोबाइल एप्प के साथ आएगा जोकि इसकी अंदरूनी विशेषताओं के बारे में बताया गया है. लोरियल रिसर्च एंड इनोवेशन टेक्नोलोजी इनकुबेटर के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट  गुईव बलूच ने कहा कि तकनीक के उपयोग से हैयरब्रश को अपग्रेड कर रहे हैं- कुछ उपभोक्ता प्रत्येक दिन उपयोग करते हैं- विदिंग और केरास्टासे ने इसका फिर से बनाया है. क्या अपने बालों के साथ एक व्यक्ति के रिश्ते की तरह लग सकता है और कैसे दिखा रहे हैं. जुड़े उपकरणों सौंदर्य उद्योग, में क्रांतिकारी बदलाव कर सकते हैं.

हैयर कोच को पहले ही सीईएस इनोवेशन अवार्ड मिल चुका है.

इसे भी देखें: असुस ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 8GB रैम से लैस स्मार्टफोन – Zenfone AR

इसे भी देखें: ड्यूल-कैमरा से लैस असुस का ये स्मार्टफोन देगा iPhone 7 Plus के कैमरा को टक्कर

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :