ऑनलाइन फॉर्म भरें और अपने अकाउंट में पायें PF का पैसा।
जिन लोगों ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल (UAN) पर अपना आधार नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट किया है
जिनके पास अपना एक्टिव UAN है वो सीधे EPFO से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं
Update: आज हम आपको बताने वाले है कि आप कैसे बेहद ही आसान तरीके से अपने PF को अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, आइये जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में…! पहले लोगों को अपनी PF की रकम निकालने के लिए बहुत ही मशक्कत करनी होती थी जैसे बहुत से फॉर्म्स भरने और फिर महीनों अपनी PF रकम आने का इंतज़ार करना। हालाँकि अब टेक्नोलॉजी की मदद से हमारा आधा काम तो आसान हो ही गया है। अब हम ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और इसके कुछ हफ़्तों बाद हमारे बैंक अकाउंट में हमारी PF रकम आ जाती है।
जिन लोगों ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पोर्टल (UAN) पर अपना आधार नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट किया है और जिनके पास अपना एक्टिव UAN है वो सीधे EPFO से फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, उन्हें अपनी पिछली कंपनी द्वारा किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होगी।
क्या करें?
यह एप्लीकेशन फॉर्म EPFO की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सबसे पहले अपने UAN नंबर और पासवर्ड के साथ UAN पोर्टल पर लॉग इन करें।
अपनी ज़रूरत के अनुसार विदड्रॉल फॉर्म का चयन करने, जैसे PF फुल विदड्रॉल (अगर आपको नौकरी छोड़े 2 महीने से अधिक समय हो गया है), EPS (पेंशन) विदड्रॉल बेनिफिट्स या EPF एडवांस (पार्शियल विदड्रौल फॉर एजुकेशन, मैरिज एक्सपेंस, हाउस परचेज़) आदि।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। फॉर्म सबमिट करने के लिए यह OTP एंटर करें। यह मोबाइल नंबर आपके UAN और आधार से लिंक होना चाहिए।
अथॉरिटी UIDAI से आपके ई-KYC (आधार) की जानकारी प्राप्त कर के आपका ऑनलाइन PF प्रॉसेस पूरी करेगी।
ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई करने क लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
आपका UAN एक्टिवेट होना चाहिए।
आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक्ड होना चाहिए।
आपके EPFO पर आपकी बैंक डिटेल्स, आधार डिटेल्स और PAN डिटेल्स अपडेट होनी चाहिए।
इन 5 स्टेप्स को फॉलो कर के आप ऑनलाइन PF एप्लीकेशन भर सकते हैं और ऑफलाइन फॉर्म भरने के झमेलों से बच कर आसानी से PF निकाल सकते हैं। फॉर्म सबमिट करने के कुछ हफ़्तों बाद आपके PF की रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।