जनता के लिए टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करने के अभियान पर आगे बढ़ते हुए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड* आईटेल ने विज़न 1 PRO पर एक अनूठे और ऐक्सक्लूसिव वीआईपी ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत ग्राहक खरीद के 100 दिनों के भीतर स्क्रीन टूटने पर वन-टाइम मुफ्त रिप्लेसमेंट पा सकता है। यह ऑफर आईटेल 1 PRO के नए स्टॉक के साथ दिया जा रहा है, इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए इसमें वीआईपी कार्ड होगा।
यह ऑफर पूरे भारत में लागू होगा और ग्राहक अपने क्षतिग्रस्त या टूटे स्क्रीन को सभी अधिकृत कार्लकेयर सर्विस सेंटरों पर रिपेयर करा सकेंगे और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त रकम नहीं चुकानी होगी अन्यथा इसकी लागत रु. 999 तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त एलसीडी कीमत की अतिरिक्त बचत भी होगी जो कि मोबाइल फोन में लगने वाले सबसे ज्यादा कीमत वाले पुर्जों में से एक होता है।
इस नए ऑफर के बारे में ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ, श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ’’हमने यह देखा है कि लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए एक अच्छी रकम अदा करते हैं और उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि स्क्रीन टूट गया तो उसे रिप्लेस कराना बहुत महंगा पड़ेगा। यह नई स्कीम विज़न 1 PRO के ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका देगी, बिना कोई अतिरिक्त रकम चुकाए। ’आईटेल है. लाइफ सही है’ के सूत्र वाक्य के मुताबिक वीआईपी सर्विस ग्राहकों को मन की शांति देगी और उन्हें सक्षम बनाएगी की वे अपनी स्मार्टफोन खरीद का अधिक से अधिक लाभ ले सकें। इस खास कदम के साथ हमें खुशी है कि हम भारत के शीर्ष चुनिंदा स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक हैं जो स्क्रीन रिप्लेसमेंट हेतु कोई शुल्क लिए बगैर यह सेवा प्रदान कर रहे हैं।’’
आईटेल विज़न 1 PRO रु. 7000 से कम कीमत वाली स्मार्टफोन रेंज में पूरा पैकेज है जिसमें ट्रैंडी तकनीकी फीचर्स हैं जैसे 6.52 इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले, 720×1600 पिक्सल रिज़ोल्यूशन और ऐक्स्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन उत्कृष्ट फीचर्स से युक्त है जैसे 2GB RAM और 32GB ROM, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस-अनलॉक फीचर। आईटेल विज़न 1 PRO ऐंड्रॉइड 10 (गो ऐडिशन) पर चलता है और इसमें 4000mAh बैटरी लगी है जिसे फोन से निकाला नहीं जा सकता। यह स्मार्टफोन सिर्फ रु. 6,899 की कीमत पर उपलब्ध है।
आईटेल ने स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों ही सैगमेंटों में अपनी लीडरशिप स्थापित की है। हाल में जारी सीएमआर सर्वे के मुताबिक, आईटेल को रु. 7000 से कम के सैगमेंट में सबसे भरोसेमंद तथा रु. 5000 से कम के सैगमेंट में लीडर घोषित किया गया है।