गूगल ने अपने 17वें जन्मदिवस के तौर पर एक रेट्रो डूडल को लोगों के सामने रखा. गूगल 2006 से हर साल एक नए डूडल के साथ अपना जन्मदिवस मानता आ रहा है.
गूगल अपनी 17वीं सालगिरह महा रहा है, इस आयोजन के एवज में ही गूगल ने अपने नए डूडल के तौर पर रेट्रो थीम को चुना है और एक रेट्रो डूडल के साथ अपना 17 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया है.
इस डूडल में इंटरनेट की शुरुआत के कुछ दिनों को शामिल किया गया है. इसके साथ साथ ही पुराने और प्लास्टिक के कुछ पीसी भी इसमें शामिल किये गए हैं. एक लावा लैंप, एक लिनक्स पेंगुइन मॉनिटर के आसपास बैठी हुई है और कुछ अन्य चीजों को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस मॉनिटर की डिस्प्ले पर आप गूगल की पहली होम स्क्रीन को भी देख सकते हैं. इस स्क्रीन को 1998 में लॉन्च किया गया था.
गूगल के ये महत्त्वपूर्ण 17 साल कैसे रहे इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारे अगले पोस्ट के आने तक इंतज़ार करना होगा, हम आशा करते हैं कि आपके सामने गूगल के इन रंगीन दिनों को जल्द ही पेश कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स पर अगर ध्यान दें तो ये रिपोर्ट्स कहती हैं कि गूगल अपने खुद के जन्मदिवस को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था, गूगल ने अपने जन्मदिवस मनाने 27 सितम्बर 2006 से शुरू किये थे, इसके साथ ही बता दें कि एक साल पहले गूगल ने अपना जन्मदिवस 26 सितम्बर को ही माना लिया था. बता दें कि 6वां बर्थडे डूडल गूगल की ओर से 7 सितम्बर 2004 को ऑनलाइन किया गया था और 2003 में इसे 8 सितम्बर को ऑनलाइन देखा गया था.