इसमें कोई दोराय नहीं है कि अब एंड्राइड और आईओएस पर सॉफ्टवेयर डेवलपर्स ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट इसे बदलना चाहता है — अब से माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर एंड्राइड और आईओएस चलना आसन कर दिया है. अपनी एक कांफ्रेंस में माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात के बारे में बताया कि एंड्राइड ऐप निर्माता जिस C++ और जावा कोड्स का इस्तेमाल एंड्राइड के लिए ऐप्स बनाने में करते थे, उसका इस्तेमाल अब विंडोज 10 पर चलाने के लिए भी कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि सबसे प्रसिद्द गेम कैंडी क्रश सागा के निर्माता, इस पैटर्न का इस्तेमाल कर अपनी इस गेम जो विंडोज 10 पर भी ला सकते हैं.
यह जो कुछ ऊपर कहा गया है उसका मतलब है कि एंड्राइड और आईओएस अपने ऐप्स को थोडा बहुत रीकोड करके विंडोज 10 पर चलाने योग्य बना सकते हैं. इस कदम का सीधा सा मतलब यही है कि माइक्रोसॉफ्ट भी एंड्राइड और आईओएस द्वारा लॉन्च किये गए ऐप्स का हिस्सा बनना चाहता है. इस बारे में अभी साफ़ तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं कि यह कैसे होने वाला है. कैसे ऐप्स को यहाँ से वहां पोर्ट किया जाएगा. अब तो यह समय ही बता सकता है कि इस आईडिया से क्या लाभ होने वाला है. माइक्रोसॉफ्ट की बिल्ड कांफ्रेंस में सबसे ज्यादा फोकस विंडोज पर ही था और कंपनी ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े नए फीचर्स और अपडेट्स का खुलासा भी यहीं किया.
मेन इमेज सोर्स: लाइफहैकर