विंडोज 10, OS का आख़िरी वर्ज़न हो सकता है: माइक्रोसॉफ्ट

Updated on 11-May-2015
HIGHLIGHTS

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ओएस को खत्म नहीं कर रहा है, बल्कि वह तो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक नई योजना बना रह है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि भविष्य में कोई अलग ओएस वर्ज़न लाने की जगह विंडोज 10 को ही कुछ नए बदलावों के साथ अपडेट किया जाएगा, क्या यह एक अच्छा आईडिया है?

विंडोज 10 माइक्रोसॉफ्ट की ओर से उसका आखिरी ओएस वर्ज़न हो सकता है. कंपनी इस ओएस में कुछ नए बदलावों को करने की योजना बना रही है, इसके साथ ही विंडोज 10 में आने वाले समय में केवल नए बदलाव के साथ ही उसे अपडेट किया जाता रहेगा, इसके अलवा कंपनी का कहना है कि कोई नया वर्ज़न लॉन्च नहीं किया जाएगा. यह रहस्योद्घाटन माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव जेरी निक्सन ने पिछले सप्ताह हुई कंपनी की इगनाईट कांफ्रेंस में किया.

इस कांफ्रेंस में निक्सन ने कहा कि, “हाल ही में हमने विंडोज 10 को लॉन्च किया है और जैसा कि हम बता चुके हैं कि विंडोज 10 विंडोज का आखिरी वर्ज़न होगा, तो हम अभी भी विंडोज 10 पर ही काम कर रह हैं. माइक्रोसॉफ्ट में निक्सन की स्टेटमेंट पर प्रोत्साहन करते हुए कहा कि, “अब विंडोज उन्हीं सेवाओं के साथ काम करेगा और एक निश्चित अंतराल के बाद इसमें जरुरी बदलाव किये जायेंगे.” हालाँकि कम्पनी विंडोज के लम्बे और बेहतर भविष्य की आशा कर रही है.

माइक्रोसॉफ्ट की यह नई स्ट्रेटेजी रीब्रान्डिंग के पार्ट के रूप में देखी जा सकती है जिसका फोकस पूरी तरह मोबाइल, क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म कम्पेटिबिलिटी, उभरते बाज़ार प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर है. हालाँकि एक लम्बे समय से विंडोज माइक्रोसॉफ्ट का फ्लैगशिप प्रोडक्ट रहा है. पर, गूगल के एंड्राइड से बढती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट की यह नई स्ट्रेटेजी भविष्य में कारगर सिद्ध हो सकती है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि वह विंडोज 10 को कैसे मैनेज करेगी.

विंडोज 10 उन सबसे अपेक्षित रिलीजेस में से एक है जिनका हमें बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था. यह नया ओएस विंडोज 8 का ही एक नया और अपडेटेड वर्ज़न है, कहा जा सकता है कि यह उसी की पीढ़ी का नया और बढ़िया अपडेटेड वर्ज़न है. एक हाल ही में हुई बिल्ड कांफ्रेंस में इस ओएस से पूरी तरह पर्दा उठाया और हमें पता चला कि विंडोज 10 में कोंतिनम, कॉर्ताना और ऐप्स, इसके साथ ही इसमें एज ब्राउज़र भी है जिसे इंटरनेट एक्सप्लोरर से रिप्लेस किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 के बिल्ड का खुलासा पहले ही कर दिया है. एक रीसेंट लीक के अनुसार, नए विंडोज 10 के बिल्ड में फ्रेश यूआई, 3डी एलिमेंट्स के साथ साथ कुछ नए इकोंस भी हैं.

Connect On :