इस इवेंट के दौरान गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि दिसंबर 2016 तक भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी.
गूगल ने आज दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन किया था, जहाँ कम्पनी के CEO सुंदर पिचाई में मौजूद रहे. इस इवेंट के दौरान गूगल ने भारतीय बाज़ार में अपने कुछ डिवाइसेस भी पेश किए हैं. इसके साथ ही सुंदर पिचाई ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की है.
इस इवेंट के दौरान गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि दिसंबर 2016 तक भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध होगी.
रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सर्विस की शुरूआत जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होगी. खास बात है कि रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सर्विस 24 घंटे में से केवल एक घंटे के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी. एक घंटे तक उपयोग के बाद यह स्वंय कार्य करना बंद कर देगा. साथ ही इसके लिए किसी प्रकार के रिचार्ज की आवश्यकता नहीं है.
गौरतलब हो कि, कुछ समय पहले अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गूगल CEO सुंदर पिचाई द्वारा इस विषय पर बातचीत हुई थी, जिसमें 400 भारतीय स्टेशनों पर वाई-फाई की बात कही गई थी. गूगल इवेंट के दौरान 100 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. गूगल रेलवे स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे और रेलटेल के साथ कार्य कर रहा है.