स्पेलिंग-ग्रामर चेक से फनी बनाने तक.. WhatsApp का शानदार फीचर, AI से चैटिंग बन जाएगी मजेदार

WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स भी लॉन्च करती रहती है. AI की दुनिया में भी WhatsApp कदम रखने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही AI-पावर्ड फीचर्स लॉन्च करने वाला है. ये आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को लेवल अप करेंगे.
Android Authority ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लेटफॉर्म एक Rewrite फंक्शन डेवलप कर रहा है, जिससे आप अपने मैसेज का टोन बदल सकेंगे. साथ ही, ये भेजने से पहले आपके टेक्स्ट को प्रूफरीड भी करेगा. यानी मैसेजिंग में गलती गुंजाइश काफी कम हो जाएगी.
कैसे काम करेगा?
आपको बता दें कि इस अपडेट को WhatsApp के Android वर्जन 2.25.8.5 के कोड में देखा गया है. इसके APK ब्रेकडाउन के बाद इस फीचर को खोजा गया. इस फीचर के रोलआउट होने के बाद, जब आप मैसेज टाइप करेंगे तो सेंड बटन के ऊपर एक Pencil आइकन दिखेगा. यह ग्रुप और पर्सनल दोनों चैट के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
जब आप पेंसिल आइकन टैप करेंगे तो एक बिल्ट-इन टेक्स्ट एडिटर खुलेगा. यहां AI की मदद से आप अपने मैसेज को अलग-अलग स्टाइल में रीराइट कर सकेंगे. मैसेज लिखने के बाद Pencil आइकन पर टैप करें. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे.
Funny: आपका मैसेज बन जाएगा मजेदार.
Proofread: स्पेलिंग और ग्रामर चेक करेगा.
Puns: मजेदार वर्डप्ले जोड़ेगा.
Rephrase: दूसरी तरह से लिखेगा.
Sarcastic: तंज कसने वाला टोन देगा.
Shorter: मैसेज को छोटा करेगा.
Supportive: सपोर्टिव वाइब्स देगा.
Spooky: डरावना टच डालेगा.
Proofread तो बस स्पेल और ग्रामर चेक करने के लिए है. बाकी ऑप्शन्स आपके मैसेज को नया रंग देंगे. लेकिन अभी यह फीचर डेवलपमेंट में है और Meta ने Android यूजर्स के लिए ऑफिशियल रोलआउट डेट का ऐलान नहीं किया.
और क्या नया आने वाला है?
Meta WhatsApp में AI का तड़का और लगाने की सोच रहा है. सिर्फ रीराइट ही नहीं, बल्कि स्टेटस अपडेट के लिए Photo Collage फीचर भी बन रहा है. रिपोर्ट कहती है कि अपडेट आने पर आप 6 फोटोज तक ग्रिड में सिलेक्ट कर सकेंगे. ये ऑप्शन स्टेटस बनाते वक्त Music, Voice और Text के साथ Layout में मिलेगा—Instagram स्टाइल में.
इतना ही नहीं, WhatsApp पर Meta AI के साथ दो-तरफा वॉइस चैट फीचर भी डेवलप हो रहा है. लेकिन ये भी अभी तैयार होने में टाइम लेगा.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile