WhatsApp Web में जुड़े तीन नए कमाल के फीचर्स, अब चैट करना होगा और भी मज़ेदार
WhatsApp Web में यूजर्स को मिले तीन नए फीचर्स
अब इतना मज़ेदार होगा WhatsApp Web पर चैट करना
स्टिकर ढूँढना होगा अब और भी आसान
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के लिए तीन नए फीचर उतारे हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स अब वेब वर्जन (Whatsapp Web) पर भी इमेज एडिट कर सकते हैं और लिंक का प्रीव्यू भी कर सकते हैं। यह एक नया स्टिकर सजेशन (sticker suggestion) फीचर भी जोड़ रहा है। लोग बातचीत के दौरान स्टिकर का उपयोग करते हैं तो सामान्य रूप से सही स्टिकर ढूंढने के लिए कई टैब से गुजरना पड़ता है जो फ्लो को खराब कर देता है। कभी-कभी यूजर्स आसानी से स्टिकर ढूंढ नहीं पाते हैं लेकिन अब इसका नया अपडेट इस समस्या का समाधान करेगा। यह भी पढ़ें: Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: 2000 रूपये से भी कम में हो सकता है JioPhone Next आपका
कंपनी ने कहा, “हमने इस सुविधा को प्राइवेसी को ध्यान में रख कर बनाया है इसलिए निश्चित रहें कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) आपकी खोजों को नहीं देख सकता है और आपके पर्सनल मैसेज हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहते हैं।” व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अब प्लेटफॉर्म के वेब वर्जन में एक मीडिया एडिटर विकल्प जोड़ा है। अब कोई भी अपने कंप्यूटर से इमेज को एडिट कर सकता है। यह भी पढ़ें: OMG! 1095GB डेटा वाला Jio Plan, इसके आगे ठोकर खाकर गिर जाते हैं Airtel-Vi के Recharge
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ये एक नया अपडेट भी जारी किया है जिससे लोग लिंक के प्रीव्यू को देख सकते हैं। व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) के ज़रिए भेजते समय लिंक का प्रीव्यू भी दिखाई देगा। लिंक प्राप्त करने वाले लोगों को इस बारे में अधिक जानकारी मिलेगी और वे मैसेजिंग ऐप के वेब वर्जन पर क्या देखने या पढ़ने वाले हैं। यह भी पढ़ें: Vi ने कर ली है Jio की बराबरी, Vodafone अपने इन प्लांस के दम पर Airtel-Jio को दे रहा कॉमपिटिशन