व्हाट्सएप्प वेब को आखिरकार फेसबुक, यूट्यूब और इन्स्टाग्राम के लिए विडियो सपोर्ट मिल गया है। इस फीचर को पिछले साल दिसम्बर में जारी किया गया था। हालांकि, फीचर के ज़रिए यूज़र्स एक ही कन्वर्सेशन में चैटिंग के साथ-साथ शेयर की गई विडियो देख सकते थे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एप्प के लेटेस्ट वर्ज़न 0.3.2041 के साथ आया है। एक बार विडियो या विडियो का लिंक आने के बाद व्हाट्सएप्प विडियो का प्रीव्यू दिखाएगा। लिंक पर टैप करने पर विडियो ऑटोमेटिकली पिक्चर इन पिक्चर मोड में शुरू हो जाएगी। व्हाट्सएप्प यूज़ेस बिना PiP मोड को बंद किए ही चैट स्विच कर सकते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, यूज़र्स को विडियो लिंक सेंड करने के बाद कुछ सेकंड्स रुकना होगा जिससे कि व्हाट्सएप्प विडियो का प्रीव्यू लोड कर पाए, अन्यथा PiP प्रेजेंट नहीं हो पाएगा। अपडेट में कुछ सिक्योरिटी फिक्सेज़ और नई इम्प्रूवमेंट्स भी शामिल हैं। व्हाट्सएप्प वेब साइट ऑटोमेटिकली अपडेट को पहचान लेती है या फिर यूज़र्स ऐसा करने के लिए ब्राउज़र से कैशे क्लियर कर सकते हैं।
इसी बीच, यह ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि व्हाट्सएप्प जल्द अपने एंड्राइड और iOS यूज़र्स के लिए डार्क मोड फीचर लाने वाला है। जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि dark mode के इस फीचर का इस्तेमाल डार्क यानी अँधेरे से जुड़ा हुआ है। दरअसल यह फीचर आपके फ़ोन की स्क्रीन के background को ब्लैक कर देता है। यानी इस फीचर की मदद से अगर आप अपने दोस्तों या फॅमिली से किसी डार्क रूम या जगह पर जहाँ अँधेरा हो, वहां व्हाट्सप्प पर बात कर रहें हैं तो यह फीचर आपकी मदद करेगा। अब इससे आपकी फ़ोन की स्क्रीन आपकी आँखों को भी रहता देगी। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक dark mode की कांसेप्ट इमेज की बात करें तो तस्वीरों में आपको बैकग्राउंड स्क्रीन डार्क नज़र आ रही है लेकिन वहीँ लिखा हुआ मैसेज या टेक्स्ट जैसे कि आपके कांटेक्ट पर्सन का नाम या कोई भी मैसेज, सफ़ेद कलर में दिख रहा है।