WhatsApp यूजर्स पर मंडराया खतरा! मोदी सरकार ने चेताया, गंभीर चेतावनी जारी, फटाफट करना होगा ये काम

Updated on 10-Apr-2025

WhatsApp यूजर्स के लिए एक बुरी खबर आई है. मोदी सरकार ने इस मैसेजिंग ऐप को लेकर चेतावनी दी है. WhatsApp को लेकर यह चेतावनी खासकर उनके लिए जो डेस्कटॉप ऐप यूज करते हैं. भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी विंग, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी (CERT-In) की ओर यह उच्च लेवल की चेतावनी जारी की गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, CERT-In ने 9 अप्रैल को एक “हाई-सीवियरिटी” अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी उन WhatsApp यूजर्स के लिए है जो अपने Windows PC पर इस मैसेजिंग ऐप को चलाते हैं. भारत में 400 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के साथ WhatsApp स्कैमर्स का फेवरेट बन गया है.

WhatsApp पर मंडराया खतरा

WhatsApp में ऐसी सिक्योरिटी खामियां इसे और मुश्किल में डाल रही हैं. CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp डेस्कटॉप ऐप में एक बड़ी खामी पकड़ी गई है. इस खामी की वजह से यूजर्स पर “स्पूफिंग अटैक्स” का खतरा मंडरा रहा है. आसान भाषा में कहें तो स्कैमर्स आपके फोन को बेवकूफ बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

नोट में बताया गया है कि “यह खामी MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच गड़बड़ी की वजह से है, जिससे अटैचमेंट्स को गलत तरीके से हैंडल किया जाता है. एक अटैकर खतरनाक अटैचमेंट्स बना सकता है जो WhatsApp में मैन्युअली खोलने पर मनमाना कोड चला सकता है.”

सीधे शब्दों में, अगर आपने कोई फाइल डाउनलोड की और खोली तो हैकर्स आपके सिस्टम में घुसकर कुछ भी कर सकते हैं. हैकर्स डेटा चुराना, मैलवेयर डालना या अकाउंट हैक करना जैसी एक्टिविटी को अंजाम दे सकते हैं.

कौन खतरे में?

यह सिक्योरिटी रिस्क खास तौर पर WhatsApp Desktop for Windows यूजर्स के लिए है. अगर आपका वर्जन 2.2450.6 से पुराना है तो आप टारगेट पर हैं. यानी जिन्होंने अभी तक ऐप अपडेट नहीं किया वे स्कैमर्स के लिए आसान शिकार बन सकते हैं. भारत में लाखों लोग ऑफिस या घर पर डेस्कटॉप वर्जन यूज करते हैं और अब उनके लिए सावधान होना जरूरी हो गया है.

WhatsApp ने भी इस बारे में एक डिटेल्ड सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है. उसका कहना है इसको लेकर ज्यादा टेंशन मत लें बस ऐप को तुरंत अपडेट कर दें. Windows यूजर्स के लिए इसे अपडेट करने का तरीका आसान है. आपको बस Microsoft Store खोलना होगा. इसके बाद “WhatsApp Messenger” सर्च करें.

फिर सामने दिख रहे Update बटन पर क्लिक करें. बस इतना कर लें और आप इस खतरे से काफी हद तक बच सकते हैं. CERT-In इस महीने कुछ ज्यादा ही अलर्ट मोड में है. WhatsApp के अलावा, पिछले कुछ दिनों में iPhone 16 और Android 15 यूजर्स के लिए भी चेतावनियां जारी की गई हैं. साफ है कि साइबर खतरों का मौसम चल रहा है, और भारत सरकार यूज़र्स को सेफ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :