व्हाट्सऐप अब सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम यानी नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा.
आखिरकार व्हाट्सऐप ने यह घोषणा केर ही दी कि वह अब सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम यानी नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा और इसके लिए व्हाट्सऐप ने एक डेडलाइन भी जारी की है व्हाट्सऐप ने कहा है कि 31 दिसम्बर से यह नोकिया के डिवाइसेस पर काम करना बंद कर देगा. यह जानकारी सिम्बियन की वेबसाइट पर दी गई है.
इससे पहले फरवरी में एक खबर आ रही थी जिसके अनुसार कहा जा रहा था कि व्हाट्सऐप अब नोकिया के S40, नोकिया सिम्बियन S60, एंड्राइड 2.1 और 2.2, विंडोज फ़ोन 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ साथ ब्लैकबेरी डिवाइस पर भी काम नहीं करेगा.
और अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है, अब से नोकिया के सिम्बियन डिवाइसेस पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा.