WhatsApp पर कैसे शेयर करें लोकेशन: कैसे शेयर करें लाइव और करंट लोकेशन

WhatsApp पर कैसे शेयर करें लोकेशन: कैसे शेयर करें लाइव और करंट लोकेशन
HIGHLIGHTS

यहाँ सीखें कैसे WhatsApp पर लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

आप WhatsApp पर कैसे लाइव और करंट लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

हम यहाँ स्टेप बाय स्टेप जानते है कि आखिर आप कैसे iOS और Android पर इस काम को कर सकते हैं।

WhatsApp पर अब मात्र मैसेजिंग ही नहीं जा सकती है, इसके अलावा आपको बता देते है कि आप इसके माध्यम से अन्य कई फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे आप लोकेशन शेरिंग भी कर सकते हैं। हालांकि यह आपको कुछ नया लग सकता है लेकिन कई मामलों में यह बेहद ही काम आने वाला फीचर है। आपको किसी को भी अपने लोकेशन को अपने किसी करीबी को भेजकर उसे बता सकते है कि आखिर आप कहाँ हैं। उदाहरण के लिए आप किसी जगह पर हैं। अब अपने किसी करीबी को आप उसी जगह पर बुलाना चाहते हैं और वह रास्ता नहीं जानते हैं तो आप लाइव और करंट लोकेशन शेयर करके उसे गाइड कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यहाँ यह है कि आप WhatsApp के माध्यम से इस लोकेशन को भेज सकते हैं। आइए जानते है कि अगर आप नहीं जानते है कि कैसे WhatsApp पर Location Sharing करें तो आप इस काम को कैसे कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट

WhatsApp पर Location Share करने के तरीके

WhatsApp पर लोकेशन शेरिंग दो मॉडस से की जा सकती है। 

लाइव व्हाट्सएप लोकेशन: आपको लोकेशन इस दौरान जैसे जैसे आप चलते जाते हैं वैसे वैसे बदलती जाती है। हालांकि आप अगर अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं तो आप समय का चुनाव कर सकते हैं कि कब तक व्हाट्सएप आपको लोकेशन को शेयर करने वाला है। 

WhatsApp location sharing

करंट व्हाट्सएप लोकेशन: यह फिक्स्ट लोकेशन है, इसका मतलब है कि आप जिस जगह पर हैं आप वहाँ कि लोकेशन किसी को दे रहे हैं। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iOS और Android दोनों ही पर यह लोकेशन शेरिंग काम करती है। आइए अब जानते हैं कि आखिर आपको क्या करना होगा। 

यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो

iPhone से WhatsApp पर कैसे शेयर करें लोकेशन

  • WhatsApp को ओपन करें। 
  • चैट टैब में जाएँ, अब उस व्यक्ति या ग्रुप का चुनाव करें जहां आप आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। 
  • अब (+) साइन पर क्लिक करें, जो आपको लेफ्ट कॉर्नर पर लेफ्ट साइड में नजर आने वाला है। 
  • अब मेनू में से लोकेशन पर टैप करें। 
  • यहाँ आप WhatsApp को अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी लोकेशन पर नजर रखने की अनुमति दे सकते हैं, आप Always या Only While Using the App मे से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। 
  • यहाँ आपको सेंड योर करंट लोकेशन या शेयर लाइव लोकेशन में से किसी एक का चुनाव करके सेंड करना होगा। 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) पर Flipkart देने वाला है ये खास डिस्काउंट, लॉन्च से पहले देखें

WhatsApp location sharing

Android Phone में WhatsApp पर कैसे शेयर करें लोकेशन

  • यहाँ भी आपको iOS की तरह ही सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करना होगा। 
  • यहाँ चैट टैब में, किसी भी व्यक्ति या ग्रुप का चुनाव करें, जिसे आप अपने लोकेशन को भेजना चाहते हैं। 
  • अब आपको स्क्रीन के बॉटम में पेपरक्लिप आइकान नजर आने वाला है, इसपर क्लिक करना है। 
  • अब आपको मेनू में से लोकेशन ऑप्शन का चुनाव करना है। 
  • अब यहाँ आपको सेंड योर करंट लोकेशन या शेयर लाइव लोकेशन में से किसी एक का चुनाव करना है। 
  • यहाँ इसके बाद आपको सेंड बटन पर क्लिक करना है। इतने करने पर आप आसानी से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo