WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे ऑनलाइन स्टेटस छिपा सकते हैं।
WhatsApp के इस नए अपडेट को एक नए फीचर 2.22.16.12 एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया है।
भविष्य में इसका उपयोग काफी उपयोगी हो सकता है।
वॉट्सऐप ने घोषणा कर यह बताया है कि वह एक ऐसा फीचर लाने वाला है, जो आईओएस यूजर्स को अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपाने की सुविधा देगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपा पाएंगे। इसका मतलब यह है कि इसे जिसे आप चाहते हैं, वो ही देख पायेगया इसके अलावा कोई भी इसे नहीं देख पाएगा, यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसे आप अपने लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो के साथ करते हैं।
व्हाट्सएप ने पिछले कुछ समय से लोगों को अपनी प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और लास्ट सीन को छिपाने की सुविधा तो दी है, लेकिन इसने कभी भी ऑनलाइन स्टेटस छिपाने की सुविधा नहीं दी है। लेकिन अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स को यह सुविधा देने वाला है, जिससे यूजर्स अपनी प्राईवेसी को बनाए रख सकते हैं।
नई प्राइवेसी सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप की प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। यहां उन्हें लास्ट सीन और ऑनलाइन सेक्शन में कई ऑप्शन्स मिलेंगे। अभी यूजर्स को हू कैन सी माई लास्ट सीन में एव्रीवन, माई कॉन्टेक्ट, माई कॉन्टेक्ट एक्सपेक्ट और नोबडी का ऑप्शन मिलता है। नई प्राइवेसी सेटिंग से अब यूजर्स ये सिलेक्ट कर सकते हैं कि अपना लास्ट सीन किसको दिखाना चाहते है और किसको नहीं। ये चुनाव यूजर्स का अपना होगा।