New Year 2025 Wishes: WhatsApp पर आ गए लेटेस्ट स्टिकर्स, फटाफट कर डाउनलोड कर ऐसे दें शुभकामनाएं

New Year 2025 Wishes: WhatsApp पर आ गए लेटेस्ट स्टिकर्स, फटाफट कर डाउनलोड कर ऐसे दें शुभकामनाएं

New Year 2025 बस आने ही वाला है. ऐसे में आपने भी नए साल की पूर्व संध्या और आधी रात को नया साल बेहतर तरीके से बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी होगी. ऐसे में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कैसे पीछे रह सकता था? WhatsApp ने भी नए साल पर फ्रेंड्स और फैमली को विश करने को आसान बनाने के लिए “हैप्पी न्यू ईयर” स्टिकर पेश किए हैं.

इन नए स्टिकर्स का इस्तेमाल कर आप अपने करीबियों को New Year की शुभकामना दे सकते हैं. ये स्टिकर्स यूनिक भी लगेंगे और नए भी. आइए आपको इन स्टिकर्स को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं. WhatsApp के हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर पैक में 10 स्टिकर शामिल हैं. यह पैक वॉट्सऐप ने तैयार किया है.

WhatsApp के इन स्टिकर्स को डाउनलोड करना और सेंड करना काफी आसान है. स्टिकर का डाउनलोड साइज 130kb है. इन स्टिकर्स को WhatsApp वेब, Android, iOS और विंडोज-मैक ऐप के लिए उपलब्ध करवाया गया है. WhatsApp के इन स्टिकर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत

ऐसे करें WhatsApp स्टिकर्स डाउनलोड

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस से “https://wa.me/stickerpack/NewYearsEve2025” लिंक को ओपन करना होगा. स्टिकर पैक ओपन होने के बाद आपको “मेरे स्टिकर में जोड़ें” बटन पर क्लिक पर करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर “स्टिकर जोड़ा गया” नोटिफिकेशन दिखाई देगा. यानी ये स्टिकर्स आपके पैक में ऐड हो गए.

स्टिकर्स भेजने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इसके साथ ही आपके WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में जोड़ दिया जाता है. WhatsApp पर हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर पैक को एक्सेस और सेंड करना भी आसान है. इसके लिए आपको इंडिविजुअल या ग्रुप किसी भी चैट विंडो पर जाना होगा जिन्हें आप विश करना चाहते हैं. इसके बाद आपको इमोजी आइकन पर टैप करके “स्टिकर” ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद आप “हैप्पी न्यू ईयर” पैक देखें. आमतौर पर लिस्ट में यह पहला स्टिकर पैक होगा. इसके बाद उस स्टिकर पर टैप करें जिसे आप फ्रेंड्स या फैमली को सेंड करना चाहते हैं. आप चाहे तो किसी थर्ड पार्टी से भी नए साल के स्टिकर्स को डाउनलोड करके अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo