मेटा के इस नए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से जुड़ी खबरों को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया गया है। नये फीचर अपडेट से Android और iPhone यूजर को काफी लाभ हो सकता है और इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार भी किया जा रहा था। इस अपडेट की अच्छी बात यह है कि, ट्वीट में WhatsApp ने लिखा है कि अब यूजर्स पूरी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड से आईओएस या आईओएस से एंड्रॉयड पर ट्रांसफर कर सकते हैं। हम सभी जानते है कि यह काम अभी तक बड़ा ही पेचीदा था, लेकिन अब इस काम को WhatsApp की ओर से इस नए अपडेट को लाकर आसान बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Oppo के ये फोंस 8GB से 12GB रैम तक के साथ ऑफर करते हैं बेस्ट स्पेक्स
https://twitter.com/WhatsApp/status/1549801508925054976?ref_src=twsrc%5Etfw
इस फीचर से आसानी से अपने डिवाइस को दूसरे डिवाइस में बदला जा सकता है, और चैट हो या हिस्ट्री सभी चीजों को एंड्रॉयड से आईओएस में ट्रांसफर किया जा सकता है। इस लेटेस्ट अपडेट में कॉल हिस्ट्री और डिस्प्ले नेम को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। Android फोन से iPhone पर जरुरी चैट्स को माईग्रेट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, इसके लिए आपके Android फोन का वर्जन Android OS Lollipop,SDK 21 या फिर Android 5 से बाद के होने चाहिए।
इस फीचर में iPhone वर्जन iOS 15.5 हो या उसके बाद वाला। एंड्रॉयड फोन पर Move to the iOS ऐप होना चाहिए, और वॉट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.22.7.74 और WhatsApp iOS वर्जन 2.22.10.70 या उसके बाद का होना चाहिए।
इसमें दोनों डिवाइस एक ही WiFi नेटवर्क से कनेक्ट होने चाहिए. iPhone हॉटस्पॉट से Android डिवाइस को कनेक्ट भी किया जा सकता है। इसे कनेक्ट करने के लिए फोन में Move to iOS ओपन करें फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। iPhone पर एक कोड आएगा उस कोड को Android फोन में डालें। उसके बाद Continue पर टैप करके ऑन स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें। ऐसा करने से आसानी से आपके डिटेल्स एक फोन से दूसरे फोन पर चले जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: गेमिंग के शौकीनों के लिए बढ़िया विकल्प हैं ये Gaming Smartphones