WhatsApp में जल्द आने वाला नया धमाकेदार कैमरा फीचर, देखें कौन से फोन्स पर मिलेगा सबसे पहले

WhatsApp में जल्द आने वाला नया धमाकेदार कैमरा फीचर, देखें कौन से फोन्स पर मिलेगा सबसे पहले
HIGHLIGHTS

अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि WhatsApp में आपके लिए एक नया कैमरा शॉर्टकट फीचर आने वाला है, जिसके माध्यम से यूजर्स कैमरा को बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर पाने वाले हैं।

अगर हम WabetaInfo की एक रिपोर्ट को देखें तो इसके माध्यम से सामने आ रहा है कि, मैसेजिंग एप अपने आगामी व्हाट्सएप बीटा iOS 22.19.0.75 मे एक नया फीचर देने वाला है।

अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि WhatsApp में आपके लिए एक नया कैमरा शॉर्टकट फीचर आने वाला है, जिसके माध्यम से यूजर्स कैमरा को बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर पाने वाले हैं। अगर हम WabetaInfo की एक रिपोर्ट को देखें तो इसके माध्यम से सामने आ रहा है कि, मैसेजिंग एप अपने आगामी व्हाट्सएप बीटा iOS 22.19.0.75 मे एक नया फीचर देने वाला है। इस बारे मे जानकारी testFlight Beta Programme के माध्यम से आ रही है, जो दिखा रहा है कि iPhones मे यह कैमरा शॉर्टकट नेवीगेशन बार पर नजर आने वाला है, इसके अलावा यह उन यूजर्स को भी नजर आने वाला है जो आगे निकट भविष्य में Community निर्मित करते हैं। 

इस नए कैमरा फीचर के माध्यम से या ऐसा भी कह सकते है कि इस नए कैमरा शॉर्टकट के माध्यम से जो आपको iPhones में मिलने वाला है, बड़ी ही आसानी से ऐप के अंदर ही कैमरा को एक्सेस कर सकने वाले हैं। यह कैमरा शॉर्टकट एंड्रॉयड में नजर आने वाले फीचर से काफी मेल खाता है। हालांकि यह फीचर अभी के लिए निर्मित किया जा रहा है, यानि इसपर काम करना जारी है। ऐसा भी आपको बता देते है कि यह फीचर आपको अभी इसी समय नहीं मिलने वाला है। हालांकि आने वाले समय मे इस अपडेट को लेकर कई बड़ी खबर सामने जरूर आने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Teaser: इस बार नहीं होगा कोई रूल, टीज़र विडियो से हुआ बड़ा खुलासा

अभी हाल ही में, व्हाट्सएप ने इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया था, हालांकि यह एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही था, जो Community का भी निर्माण करते हैं। हालांकि बाद में इसे किसी बग के कारण व्हाट्सएप ने वापिस ले लिया था। 

इसके अलावा, कंपनी यानि व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर को लाने पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को कोई भी मैसेज इसकी डेट के हिसाब से सर्च करने में मदद करने वाला है। जैसा कि WaBetaInfo की एक रिपोर्ट से सामने आया था कि व्हाट्सएप अभी के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स को एक नया कैलंडर आइकान नजर आने वाला है, जो यूजर्स को कोई भी मैसेज डेट के हिसाब से ढूँढने में मदद करने वाला है। इस फीचर या आइकान के माध्यम से यूजर्स को किसी भी डेट के मैसेज को एक ही जगह पर देखने में सक्षम होने वाले हैं। 

अभी हाल ही में एक नया अपडेट भी लाया है WhatsApp

यह भी पढ़ें: 16 नहीं अब 23 सितंबर को मात्र 75 रुपये में देख पाएंगे Brahmastra Movie; कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग

WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी आखिरकार वह फीचर लेकर आई है, जिसका लाखों यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। नए फीचर का नाम है 'Who can see when I am online' है। WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपा सकेंगे। यूजर्स को यह ऑप्शन लास्ट सीन और व्हाट्सएप सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में दिए गए ऑनलाइन ऑप्शन में मिलेगा।

'Who can see when I am online' फीचर 

यूजर्स लास्ट सीन और ऑनलाइन ऑप्शन में जाकर अपनी ऑनलाइन स्टेटस सेटिंग बदल सकते हैं। लास्ट सीन में यूजर्स को चार ऑप्शन मिलेंगे- एवरीवन, माई कॉन्टैक्ट्स, माई कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट और नोबडी। इसलिए ऑनलाइन स्टेटस के लिए कंपनी हर किसी का विकल्प दे रही है, जैसा कंपनी ने पहले भी किया था। 

यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE भारत में लॉन्च, देखें कीमत

बीटा टेस्टर्स के लिए नई सुविधाएं

WhatsApp Android बीटा वर्जन 2.22.20.9 को फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट कर रहा है। कंपनी के सफल बीटा परीक्षण के बाद वैश्विक उपयोगकर्ताओं के लिए इस सुविधा के स्टैबल वर्जन को रोल आउट करने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने फीचर के आधिकारिक स्टेबल रोलआउट डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Whatsapp new feature

व्हाट्सएप जल्द ही एक नए फीचर को लाने वाला है, जिसे चाहे सभी न सराहें लेकिन हम जैसे कुछ लोग बेहद ही सराहने वाले हैं। यह फीचर व्हाट्सएप पर खुद को ही मैसेज करने वाला फीचर है। यानि आप जल्द ही व्हाट्सएप पर अपने आप को भी मैसेज भेज सकेंगे। कुछ ऐसा करते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें एक सेकन्डरी नंबर की जरूरत पड़ती है। मैं भी ऐसा कई बार करता हूँ कि अपने एक नंबर से दूसरे नंबर पर खुद को व्हाट्सएप करता हूँ। हालांकि व्हाट्सएप के इस नए फीचर के आने के बाद आपको किसी भी दूसरे नंबर की जरूरत नहीं होने वाली है। आप एक ही नंबर से अपने आप को भी मैसेज कर पाएंगे। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि WAbetaInfo की एक रिपोर्ट में सबसे पहले इस फीचर को देखा गया है। अभी के लिए यह फीचर व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा पर ही टेस्ट किया जा रहा है। 

हालांकि लिंक डिवाइस फीचर की मदद से इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है, आइए जानते है कि आखिर यह कैसे काम करता है। 

यह भी पढ़ें: एप्पल इस साल लाने को है आईफोन सब्सक्रिप्शन

अपने आप को कैसे करें व्हाट्सएप मैसेज 

  • इसके लिए आपको व्हाट्सएप को ओपन करके कॉन्टेक्ट्स को सर्च करना होगा। 
  • यहाँ इस कॉन्टेक्ट लिस्ट में सबसे ऊपर आपको ‘You’ नजर आने वाला है। 
  • आप इसपर टैप करके अपने आप को ही आसानी से मैसेज भेज सकते हैं। 

हालांकि अभी के लिए यह फीचर Desktop Client पर ही नजर आ रहा है, इसके अलावा यह बीटा पर चल रहा है। हालांकि हमने ऐसा लगता है कि जल्द ही आपके और मेरे फोन्स पर आने वाला है। यानि हम सभी अपने फोन्स पर इस फीचर को जल्द ही इस्तेमाल कर पाने वाले हैं। हालांकि आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह फीचर तभी काम करने वाला है जब आप लिंक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। 

WhatsApp message yourself

हालांकि इसकी एक अन्य ट्रिक भी है लेकिन आइए पहले जानते है कि आखिर कैसे यह फीचर हम सभी के लिए बेहतरीन होने वाला है। 

खुद को व्हाट्सएप मैसेज करने के फायदे

  • आप कुछ जरूरी सेव कर सकते हैं। 
  • नोट्स ले सकते हैं। 
  • रिमाइंडर की तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • लिंक्स, फ़ोटोज़, विडियो, हाउ टू गाइड आदि को सेव कर सकते हैं और बाद में उन्हें पढ़ सकते हैं। 
  • व्हाट्सएप हम सभी इस्तेमाल करते हैं और यह हमेशा ही हमारे हाथों में राहत है और आपको अपने नोट और अन्य जिस बारे में भी ऊपर चर्चा की गई है, उन्हें किसी अन्य ऐप में रखने की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें: मुश्किल उबर राइड के दौरान लोगों की मदद करेगा लाइव सुरक्षा एजेंट

WhatsApp message yourself

आप WA.Me लिंक का इस्तेमाल करके भी खुद को व्हाट्सएप कर सकते हैं

  • अपने फोन में ब्राउजर को ओपन करें, अब आपको wa.me//91xxxxxxxx अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। 
  • लिंक पर इंटर करें। 
  • अब या तो व्हाट्सएप सीधे ही ओपन हो जाने वाला है, या आपको किसी अन्य ऐप के माध्यम से इस सुविधा का इस्तेमाल करने देने वाला है। 
  • अब आप एक चैट विंडो को यहाँ ओपन देखने वाले हैं। अब आप कोई भी मैसेज अपने आप को भी भेज सकते हैं, जो आपको पसंद है। 
  • बस आप इतना करने ही अपने आप को ही व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22, देखें डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo