सावधान! WhatsApp पर “स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप वाला मैसेज” कहीं खाली न कर दे बैंक अकाउंट, देखे क्या मैसेज की पूरी सच्चाई

सावधान! WhatsApp पर “स्टूडेंट्स के लिए फ्री लैपटॉप वाला मैसेज” कहीं खाली न कर दे बैंक अकाउंट, देखे क्या मैसेज की पूरी सच्चाई
HIGHLIGHTS

Whatsapp पर कई लोगों को ऐसा मैसेज मिल रहा है कि, स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप मिल रहे हैं।

इस व्हाट्सएप वाले नए स्कैम में स्टूडेंट्स को झांसा देकर उनकी पर्सनल डिटेल्स इकट्ठी की जा रही है।

आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और सरकारी स्कीम की जांच आधिकारिक सोर्स से करें।

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको कुछ समय से ऐसा मैसेज आ रहा है, या अभी हाल ही में ऐसा मैसेज आया है कि एक स्कीम के तहत आपको फ्री में लैपटॉप दिया जा रहा तो इस मैसेज पर आपको कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है, असल में यह एक नया व्हाट्सएप स्कैम है। कई स्टूडेंट (जो कहीं न कहीं लैपटॉप का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं) को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें एक लिंक भी है। इस मैसेज में उन्हें फ्री लैपटॉप मिलने की बात कहकर इस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है। अब PIB की ओर से जानकारी दी जा रही है कि यह मैसेज एक स्कैम है और इसके माध्यम से पर्सनल इनफार्मेशन जुटाई जा रही है।

अगर PIB Fact Check की मानें तो व्हाट्सएप पर आ रहा यह मैसेज गलत है और इसपर किसी भी व्हाट्सएप यूजर को प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। इस मैसेज में स्टूडेंट्स को एक लिंक पर क्लिक करके उनकी पर्सनल डिटेल्स को भरने को कहा जा रहा है। इस लिंक में एक फोरम दिया गया है। इस मैसेज का उद्देश्य केवल और केवल लोगों का डेटा एकत्रित करके उसका गलत इस्तेमाल किया जाना है। ऐसा भी कह सकते हैं कि आने वाले समय में किसी अन्य स्कैम में इस डेटा का इस्तेमाल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा Samsung Galaxy S23 Ultra 5G का प्राइस, मिल रहा 33000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, 200MP कैमरा है इसकी खासियत

यहाँ देखें क्या है ये पूरा मैसेज:

“The Applications for the Students Laptop Scheme 2024 is Available. This scheme is open to all students who, for financial reasons, are unable to purchase a laptop and are in need of one for their education. In 2024, over 960,000 students will be given free laptops to enhance their learning. Applications have begun, and students who have applied have already started receiving their laptops. Register and apply here: https://lc.ke/Students-FREE-LAPTOP”

PIB की ओर से यूजर्स से यह भी कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। इसके अलावा किसी भी के साथ अपने निजी डिटेल्स को शेयर करने से बचने की भी सलाह दी जा रही है। आइए अब जानते है कि आप कैसे इस तरह के स्कैम से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।

अगर आप किसी भी स्कैम से बचना चाहते हैं और अपनों को बचाना चाहते हैं तो आपको आगे बताई जाने वाली कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना चाहिए।

सरकारी स्कीम: अगर आपको किसी सरकार स्कीम का मैसेज मिलता है तो आपको सबसे पहले इस मैसेज की सत्यता के लिए आधिकारिक सोर्स से इसे क्रॉस चेक करना चाहिए। आपको अपनी खुद की रिसर्च करनी होगी। किसी भी अनजान स्रोत से आए मैसेज, ईमेल या फोन पर आपको किसी भी प्रकार से विश्वास नहीं करना चाहिए।

पर्सनल इन्फो: अपनी निजी जानकारी, जैसे बैंक डिटेल्स, या एजुकेशनल डिटेल्स किसी भी मैसेज या कॉल पर किसी भी अनजान को उपलब्ध नहीं करानी चाहिए।

मालवेर लिंक्स: किसी भी गलत भावना रखने वाले मैसेज या ईमेल पर किसी लिंक को भी रखा जाता है, जिसमें मालवेर होता है। आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो यह मालवेर आपके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद स्कैमर्स तक आपकी सभी डिटेल्स पहुँच जाती है । इसी कारण आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट, अभी कर दें ऑर्डर, 25000 से कम में घर ले जानें का जबरदस्त मौका

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo