iPhones यूजर्स को झटका! कई मॉडल्स के लिए बंद हो रहा WhatsApp, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं शामिल

iPhones यूजर्स को झटका! कई मॉडल्स के लिए बंद हो रहा WhatsApp, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं शामिल

WhatsApp समय-समय पर अपने सपोर्ट को कई डिवाइस के लिए खत्म करता रहता है. लेटेस्ट फीचर्स और एडवांसमेंच के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए यह जरूरी होता है. इसके अलावा यूजर्स के एक्सपीरियंस को इससे बेहतर बनाया जाता है. कंपनी इसके जरिए सिक्योरिटी लूपहोल्स को भी कम करती है. इस वजह से WhatsApp का सपोर्ट पुराने डिवाइस के लिए खत्म किया जा रहा है.

अब नई रिपोर्ट के अनुसार, 5 मई 2025 से WhatsApp का सपोर्ट iOS के पुराने वर्जन के लिए बंद होने जा रहा है. इसका खामियाजा iPhone यूजर्स को उठाना पड़ेगा. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि मैसेजिंग ऐप iOS 15.1 से पहले के iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा. यह उन लोगों के लिए भी काम नहीं करेगा जो TestFlight पर पुराने बीटा से इसे एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस बदलाव को लागू करने से पहले ही WhatsApp ने बीटा टेस्टर को इन डिवाइस पर लेटेस्ट ऐप वर्जन के इंस्टॉलेशन को ब्लॉक कर दिया है. यानी कंपनी ने iOS वर्जन की जरूरत को बढ़ा दिया है. ऐप का मकसद यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाना है जो पुराने iOS वर्जन पर नहीं मिल पाएगा. ऐसे में अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

iPhone को करें तुरंत अपडेट

अगर आपका iPhone पुराने iOS वर्जन पर काम कर रहा है तो आपको इसे तुरंत नए सिस्टम पर अपग्रेड करने की जरूरत है. हालांकि, कुछ पुराने मॉडल्स में नए सिस्टम को अपग्रेड नहीं किया जा सकता है. जिसकी वजह से उन्हें अब मोबाइल बदलने की जरूरत पडे़गी. हालांकि, आपको बता दें कि ये काफी पुराने फोन मॉडल हो चुके हैं.

iPhone 6 समेत कई मॉडल में बंद होगा सपोर्ट

ऐसे में काफी कम लोग ही ऐसे मॉडल का इस्तेमाल कर रहे होंगे. हालांकि, iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 5s जैसे पुराने iPhones को नए वर्जन पर अपग्रेड नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इन फोन का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक बड़ा झटका है. अब समय आ गया है कि उन्हें अपना फोन बदल लेना चाहिए.

लेकिन, आप नए मॉडल के आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप iOS के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए आपको iPhone की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आपको जनरल और सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर जाना होगा. यदि अपडेट उपलब्ध होगा तो आप उसे इंस्टॉल कर सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि यह बदलाव WhatsApp और WhatsApp Business दोनों यूजर्स पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo