इन 8 कारणों से कभी भी बैन किया जा सकता आपका WhatsApp Account, अभी हो जाएँ सतर्क
दुनिया भर में करीब 2 अरब लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं
कई गलतियों के कारण यूजर्स को उनके व्हाट्सएप अकाउंट से प्रतिबंधित किया जा सकता है
आइए जानते है कि आखिर किन गलतियों के कारण कई बार हमारा WhatsApp Account Ban कर दिया जाता है
आज के समय में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग (messaging) ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) है। मेटा (Meta) कंपनी के अधीन आने वाली यह एप्लीकेशन (Application) ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन (Smartphone) में एक सबसे ज्यादा पसंदीदा इन्स्टेन्ट (instant) मैसेजिंग (messaging) ऐप्स (Apps) में से एक बन चुकी है। फिलहाल इस ऐप के यूजर्स की संख्या करीब 2 अरब है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण आपका व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) बंद (banned) हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
अगर आप अपने अकाउंट (Account) को बैन (banned) होने से बचाना चाहते हैं तो इन आठ बातों को न भूलें-
फर्जी खाता (Account) (Fake account)
आमतौर पर हम अपनी खुद की पहचान से व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) खोलते हैं। हालांकि, अगर आप किसी और के नाम से व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) खोलते हैं, तो कंपनी आपके अकाउंट (Account) को कभी भी बैन (banned) कर सकती है।
थर्ड पार्टी ऐप्स (Apps) का इस्तेमाल (Use of third party apps)
आजकल, कई थर्ड पार्टी ऐप्स (Apps) ने उपयोगकर्ता के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) के बदले हुए या ऐसा भी कह सकते है कि संशोधित (Improved) वर्जन (version) पेश किए हैं। ये सभी APK versions उपयोगकर्ताओं को कई दिलचस्प सुविधाएँ प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी कीमत से 25,000 रुपये सस्ते में मिल रहा iPhone 12 Pro, Amazon India पर इससे तगड़ी डील फिर नहीं मिलेगी
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) ने Whatsapp Plus और GB Whatsapp जैसे एप्लिकेशन को "Unsupported Apps" घोषित किया है। क्योंकि ये ऐप्स (Apps) यूजर की सुरक्षा को बर्बाद कर सकते हैं। तो अगर आप इनमें से किसी एक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। तो आपका व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) बैन (banned) हो सकता है।
बल्क संदेश (message) (Bulk messaging)
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को लंबे समय तक टेक्स्ट करते हैं जो आपके स्मार्टफोन (Smartphone) की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है। व्हाट्सएप (WhatsApp) अथॉरिटी (Authority) के तौर पर ऐसा करने पर आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) को बैन (banned) कर सकती है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
खाता (Account) ब्लॉक (Block account)
अगर आपका व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) बार-बार ब्लॉक होता है। ऐसी स्थिति में अकाउंट (Account) बैन (banned) होने की संभावना बनी रहती है।
रिपोर्ट खाता (Account) (Report Account)
यदि आपके द्वारा की गई गलती के कारण कई उपयोगकर्ता आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) पर रिपोर्ट करते हैं, ऐसे में व्हाट्सएप (WhatsApp) आपके अकाउंट (Account) को अस्थायी या स्थायी रूप से बैन (banned) कर सकता है।
नकली लिंक (Fake link)
हालांकि, अगर आप अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट के लोगों को फर्जी या फिशिंग लिंक भेजते हैं, तो आपका व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) बंद (banned) कर दिया जाएगा। इसी तरह, यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को मैलवेयर का लिंक भेजते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है। इस स्थिति में व्हाट्सएप (WhatsApp) अथॉरिटी (Authority) के तौर पर आपका व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) कभी भी समय बैन (banned) कर सकता है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
आपत्तिजनक क्लिप या संदेश (message) (Offensive clip or message)
अगर आप किसी को एडल्ट वीडियो क्लिप, अश्लील मैसेज, धमकी भरा टेक्स्ट भेजते हैं, तो व्हाट्सएप (WhatsApp) आपके अकाउंट (Account) को बैन (banned) कर सकता है। व्हाट्सएप (WhatsApp) आपके खाते को सीधे बंद (banned) कर सकता है, यदि आप कुछ बुरा करने के लिए प्रोत्साहित करने वाला संदेश (message) भेजते हों।
संदेश (message) जो नफरत या तनाव फैला सकते हैं (Messages that can spread hatred or tension)
यदि कोई उपयोगकर्ता ऐसा संदेश (message) भेजता है जो अन्य उपयोगकर्ताओं या लोगों के बीच घृणा या तनाव फैला सकता है, तो उसके व्हाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट (Account) पर प्रतिबंध (banned) लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 10 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा Motorola का 5G फोन, Flipkart पर आएगा सेल में
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile