digit zero1 awards

‘दादी के मरने से पहले लाखों कमाने का तरीका’..इस साल पाकिस्तान में Google पर सर्च हुई अजीबोगरीब चीज

‘दादी के मरने से पहले लाखों कमाने का तरीका’..इस साल पाकिस्तान में Google पर सर्च हुई अजीबोगरीब चीज

Google ने 2024 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स के बारे में जानकारी दे दी है. इसमें इवेंट्स, टॉपिक्स और सेलिब्रिटी का डेटा शामिल है. डेटा को गूगल ने 6 कैटेगरी में शेयर किया है. Google ने 2024 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए डेटा को क्रिकेट, लोग, फिल्में और ड्रामा, कैसे करें, रेसिपी और टेक्नोलॉजी कैटेगरी के अनुसार शेयर किया है.

कुछ ऐसे सर्च भी पाकिस्तानियों ने किए जिनके बारे में आम लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी. सर्च रिजल्ट देखकर आप हैरान हो सकते हैं. यह डेटा खुद गूगल ने शेयर किया है. साल 2024 में पाकिस्तानियों के सर्च रिजल्ट को देखकर आप हैरान हो सकते हैं. पहले बाकी कैटेगरी की बात कर लेते हैं.

क्रिकेट का रहा दबदबा

गूगल का डेटा बताता है कि साल 2024 में क्रिकेट का दबदबा रहा. फैन्स ने PSL 2024 शेड्यूल के साथ-साथ शोएब मलिक और साजिद खान जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी सर्च किया. इस साल पेरिस 2024 में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी पाकिस्तानियों का ध्यान अपनी ओर काफी खींचा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp में आया Apple जैसा फीचर! जानकर नाचने लगेंगे यूजर्स, चैटिंग होगी काफी मजेदार

एंटरटेनमेंट सेक्शन में ARY डिजिटल का ड्रामा “Kabhi Main Kabhi Tum” काफी सर्च किया गया. इसके अलावा भारतीय फिल्म 12th Fail, Heeramandi, “Animal,” “Dunki” और “Bhool Bhulaiyaa 3” को भी पाकिस्तानियों ने जमकर सर्च किया. जबकि पाकिस्तानी टीवी स्टार Sana Javed के अलावा लोगों ने मुकेश अंबानी, areem Shah और Minahil Malik को भी गूगल पर खूब खोजा.

‘कैसे करें’ कैटेगरी में अजीबोगरीब सर्च टर्म

हैरान कर देने वाली कैटेगरी ‘कैसे करें’ रही. इस कैटेगरी में एक सर्च को देखकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा सर्च टर्म ‘पॉलिंग स्टेशन को कैसे चेक करें’ रहा. ‘दादी के मरने से पहले लाखों रुपये कैसे बनाएं’ दूसरा सबसे ज्यादा सर्च टर्म रहा. यानी पाकिस्तानियों ने इसको काफी सर्च किया. इसके अलावा पाकिस्तानियों ने ‘बिना इनवेस्टमेंट के कैसे कमाएं’ भी खूब सर्च किया.

पाकिस्तान में ‘How to buy a used car’ यानी ‘इस्तेमाल कार को कैसे खरीदें’ Term को भी गूगल पर जमकर खोजा गया. इसके अलावा ‘फूल को कैसे लंबे समय तक रखें’ भी पाकिस्तान में काफी सर्च किया गया. रेसिपी की बात करें तो Banana bread रेसिपी पाकिस्तान में टॉप सर्च में रहा. इसके बाद Malpura रेसिपी को लोगों ने खूब सर्च किया.

टेक्नोलॉजी कैटेगरी में लोगों ने Chatgpt login, Bing image creator, Infinix note 30, Vivo y100, Gemini, Inifinix hot 50 pro, Redmi note 13, iPhone16 pro max, Infinix note 40 और Remaker ai जैसे टर्म्स को खूब सर्च किया.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo