Aadhaar Card ( आधार), का उपयोग अब बैंक खाता खोलने या सरकारी योजना में निवेश करने सहित अन्य लगभग सभी कार्यों को करने के लिए पूरे भारत में किया जा रहा है।
हालांकि यूनिक कोड कितना भी आसान या मुश्किल क्यों न हो, धोखाधड़ी और दुरुपयोग की संभावना हमेशा बनी रहती है।
ऐसे में आपकी सुरक्षा को एक नई परत देने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से एक अनोखी पहल के तौर पर Masked Aadhaar Card जारी किया गया है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के 12-अंकों वाली विशिष्ट आईडी यानि Aadhaar Card ( आधार), का उपयोग अब बैंक खाता खोलने या सरकारी योजना में निवेश करने सहित अन्य लगभग सभी कार्यों को करने के लिए पूरे भारत में किया जा रहा है। हालांकि यूनिक कोड कितना भी आसान या मुश्किल क्यों न हो, धोखाधड़ी और दुरुपयोग की संभावना हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आपकी सुरक्षा को एक नई परत देने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से एक अनोखी पहल के तौर पर Masked Aadhaar Card जारी किया गया है। हालांकि इसे जारी हुए अब कुछ समय हो गया है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल अभी तक नहीं कर रहे हैं तो आपको बता देते है कि अगर आप अपनी Aadhaar Card सुरक्षा को लेकर चिंता में रहते हैं तो आपको Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको सुरक्षा चार चोबन्द हो जाती है, और आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग भी कम हो जाता है। आइए अब जानते है कि आखिर क्या होता है Masked Aadhaar Card और कैसे आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर मास्क करने की अनुमति देता है। Masked Aadhaar Number का अर्थ है आधार संख्या के पहले आठ अंकों को "xxxx-xxxx" जैसे कुछ अंकों के साथ बदलना, यानि आपके आधार कार्ड के शुरुआत के 8 अंक किसी को भी दिखाई नहीं देंगे, सभी को केवल आखिरी 4 अंक ही नजर आने वाले हैं। यानि आपका 12-अंकों का पूरा आधार नंबर masked aadhaar card को इस्तेमाल करने के बाद दिखाई ही नहीं देगा। अब जब किसी को आपका पूरा आधार नंबर नजर नहीं आएगा, तो संभव है कि इसका दुरुपयोग भी संभव नहीं है।
Masked Aadhaar Card का क्या है इस्तेमाल?
इसे लेकर UIDAI की ओर से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें वह सभी जानकारी दी गई थी, जो आपको चाहिए। आप इस ट्वीट को यहाँ देख सकते हैं।