अपनी सुरक्षा को लेकर रहते हैं चिंता में तो Aadhaar Card को पहना दीजिए Mask! देखें आपको क्या करना होगा

Updated on 27-May-2022
HIGHLIGHTS

Aadhaar Card ( आधार), का उपयोग अब बैंक खाता खोलने या सरकारी योजना में निवेश करने सहित अन्य लगभग सभी कार्यों को करने के लिए पूरे भारत में किया जा रहा है।

हालांकि यूनिक कोड कितना भी आसान या मुश्किल क्यों न हो, धोखाधड़ी और दुरुपयोग की संभावना हमेशा बनी रहती है।

ऐसे में आपकी सुरक्षा को एक नई परत देने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से एक अनोखी पहल के तौर पर Masked Aadhaar Card जारी किया गया है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के 12-अंकों वाली विशिष्ट आईडी यानि Aadhaar Card ( आधार), का उपयोग अब बैंक खाता खोलने या सरकारी योजना में निवेश करने सहित अन्य लगभग सभी कार्यों को करने के लिए पूरे भारत में किया जा रहा है। हालांकि यूनिक कोड कितना भी आसान या मुश्किल क्यों न हो, धोखाधड़ी और दुरुपयोग की संभावना हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आपकी सुरक्षा को एक नई परत देने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से एक अनोखी पहल के तौर पर Masked Aadhaar Card जारी किया गया है। हालांकि इसे जारी हुए अब कुछ समय हो गया है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल अभी तक नहीं कर रहे हैं तो आपको बता देते है कि अगर आप अपनी Aadhaar Card सुरक्षा को लेकर चिंता में रहते हैं तो आपको Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको सुरक्षा चार चोबन्द हो जाती है, और आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग भी कम हो जाता है। आइए अब जानते है कि आखिर क्या होता है Masked Aadhaar Card और कैसे आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:  21 जुलाई को लॉन्च होगा Nothing phone (1), अब तक मिली ये जानकारी

क्या होता है Masked Aadhaar Card?

यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “मास्क आधार विकल्प आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर मास्क करने की अनुमति देता है। Masked Aadhaar Number  का अर्थ है आधार संख्या के पहले आठ अंकों को "xxxx-xxxx" जैसे कुछ अंकों के साथ बदलना, यानि आपके आधार कार्ड के शुरुआत के 8 अंक किसी को भी दिखाई नहीं देंगे, सभी को केवल आखिरी 4 अंक ही नजर आने वाले हैं। यानि आपका 12-अंकों का पूरा आधार नंबर masked aadhaar card को इस्तेमाल करने के बाद दिखाई ही नहीं देगा। अब जब किसी को आपका पूरा आधार नंबर नजर नहीं आएगा, तो संभव है कि इसका दुरुपयोग भी संभव नहीं है। 

Masked Aadhaar  Card का क्या है इस्तेमाल?

इसे लेकर UIDAI की ओर से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें वह सभी जानकारी दी गई थी, जो आपको चाहिए। आप इस ट्वीट को यहाँ देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 5G को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने शुरू हो सकती है नीलामी?

https://twitter.com/UIDAI/status/1060781449207517184?ref_src=twsrc%5Etfw

Masked Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले https://eaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहाँ अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • अब आपको 'आई वांट ए मास्क्ड आधार' ऑप्शन को चुनना होगा।
  • कैप्चा वेरीफिकेशन कोड को यहाँ दर्ज करें जो वेरीफिकेशन के लिए प्रदान किया जाता है।
  • अब आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • ई-आधार की कॉपी डाउनलोड करें।
  • यहाँ मिले ओटीपी को दर्ज करें और "आधार डाउनलोड करें" पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: एक लीटर पानी में ही आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये Portable Air Cooler, कीमत 500 रुपये से भी कम

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :