Voter List में कैसे चेक करें अपना नाम यहाँ देखें सबसे आसान प्रक्रिया अपने फोन पर

Voter List में कैसे चेक करें अपना नाम यहाँ देखें सबसे आसान प्रक्रिया अपने फोन पर
HIGHLIGHTS

UP यानि उत्तर प्रदेश में Election (चुनाव) का दौर शुरू हो गया है

ऐसे में 10 फरवरी को मतदान (Voting) की जाने वाली है

हालांकि वोट डालने के लिए आपको लिस्ट में अपना नाम भी देखना होगा, यहाँ देखें कैसे आप देख सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान (Voting) 10 फरवरी को होने वाली है। आपको बता देते है कि लगभग 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में Voting की जाने वाली है। आपको बता देते है कि उत्तर प्रदेश में लगभग 7 चरणों में मतदान होने वाला है। अब अगर आप वोट डालने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस बारे में जानकारी लेना जरूरी है कि आपका नां वोटर लिस्ट में है कि नहीं है, इसके अलावा आपके पास वोटिंग करने के लिए वोटर स्लिप भी होनी चाहिए। अब अगर आपके पास दोनों को लेकर संदेह है तो आप अपने मोबाइल फोन की मदद से इस संदेह को चुटकियों में खत्म कर सकते हैं। असल में आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके अलावा कैसे आप वोटर स्लिप को कैसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखरी आप कैसे ऐसा कर सकते है। 

यह भी पढ़ें: कम कीमत में एक्स्ट्रा डेटा वाले Reliance Jio के धांसू रिचार्ज, देखें कीमत

App के माध्यम से वोटर लिस्ट में देखें नाम

  • अगर आप ऐप के माध्यम से अपने फोन पर ही अपने नाम को वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने एंड्रॉयड या iOS फोन पर सबसे पहले Voter Helpline App को डाउनलोड करना होगा। 
  • यहाँ आपको ऐप के अंदर ही अपने नाम को वोटर लिस्ट में चेच करने का ऑप्शन मिलता है। 
  • इस ऑप्शन में सर्च बार पर क्लिक करके आप अपने EPIC Number की डिटेल्स देकर आसानी से अपने नाम की खोज वोटर लिस्ट में कर सकते हैं। 
  • हालांकि आप दूसरे तरीकों से भी अपने नाम को खोज सकते हैं। 

 

हम आपको वोटर स्लिप पाने के लिए दो ऑप्शंस बताने जा रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको Electoralsearch.in पर जाना होगा। 

यह भी पढ़ें: 5G की ताकत और 11GB तक की रैम के साथ इंडिया में आया Tecno Pova 5G, कीमत कर देगी हैरान

वोटर आईडी नंबर न होने पर ऐसे करें Voter Slip Download   

  • आपको अगर अपने Voter ID नंबर का पता नहीं है, तो आप Search by Details टैब पर क्लिक करें। 
  • अपनी डिटेल्स डाउनलोड करें। 
  • अब पूछी गयीं जरूरी जानकारी दें जिनमें नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, जिला और निर्वाचन क्षेत्र का नाम शामिल होंगे। 
  • Search पर क्लिक करें। 
  • आपको अब अपने नाम वाले वोटर्स की लिस्ट दिखाई देगी। 
  • नाम के साथ दिए गए View Details पर क्लिक करें। 
  • नई विंडो ओपन होगी जहां आपको आपके वोटर स्लिप की जानकारी मिलेगी। 
  • वोटर स्लिप की डीटेल्स को आप डाउनलोड और प्रिंट कराएं। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

वोटर आईडी नंबर होने पर ऐसे करें Voter Slip Download   

  • आपके पास वोटर आईडी कार्ड क्रमांक संख्या यानी EPIC Number है तो Search by EPIC No पर क्लिक करें। 
  •  अपना वोटर स्लिप डाउनलोड करें। 
  •  यहां अपनी वोटर आईडी कार्ड क्रमांक संख्या, राज्य का नाम और Captcha Code भरने के बाद Search पर क्लिक करें। 
  •  क्लिक करने के बाद आपके नाम के साथ ‘View Details’ दिखेगा। 
  • View Details पर क्लिक करें। 
  •  नई विंडो में वोटर स्लिप की जानकारी सामने आएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: SBI ने अपने करोड़ो ग्राहकों किया सूचित, नहीं किया ये काम तो पड़ सकता है पछताना

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo