वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) भारत के चुनाव आयोग द्वारा भारतीय नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान (Identity) पत्र (Card) है। यह भारतीय नागरिक की पहचान (Identity) या पते (Address) के प्रमाण के रूप में भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है। चुनाव के समय वोट डालने के लिए आपके पास वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) होना अनिवार्य है। हालांकि आप किसी अन्य दस्तावेज (Document) के साथ भी वोट डाल सकते हैं लेकिन आपके पास वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) होना बेहद ही जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
यह कार्ड (Card) केवल वोटिंग के लिए ही मान्य नहीं है, कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आपको इसकी आवश्यकता होती है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रत्येक पात्र नागरिक के पास मतदाता (Voter) पहचान (Identity) पत्र (Card) होना अनिवार्य है। अगर आपके पास आपका वोटर (Voter) आईडी (ID) पहचान (Identity) पत्र (Card) नहीं है तो आपको दिक्कत हो सकती है।
विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और अगर किसी कारण से आप एक पते (Address) से दूसरे पते (Address) पर चले गए हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अपने पहचान (Identity) पत्र (Card) में अपने पते (Address) को जरूर चेंज कर लेना चाहिए। ऐसा भी कह सकते है कि अपने वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) पर अपना पता (Address) जरूर चेंज कर लें। यह आसान है और इसे करने के दो तरीके हैं- आप ऑफलाइन और ऑनलाइन (Online) दोनों ही तरीकों से ऐसा कर सकते हैं। हालांकि पहले इस प्रक्रिया को करने में बड़ा समय लगता था और यह काफी मुश्किल भी थी लेकिन अब इसे बड़ी ही आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। अगर आप अपना पता (Address) ऑफ़लाइन (offline) बदलना चाहते हैं, तो अपने वर्तमान पते (Address) के प्रमाण के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को एक आवेदन जमा करके ऐसा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
ऑनलाइन (Online) मतदाता (Voter) पहचान (Identity) पत्र (Card) पर पता (Address) बदलने के लिए यहां कुछ सरल कदम दिए गए हैं: आप इन्हें फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे ही अपने वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) में अपने पते (Address) यानी अड्रेस (Address) को चेंज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अपनी कीमत से 25,000 रुपये सस्ते में मिल रहा iPhone 12 Pro, Amazon India पर इससे तगड़ी डील फिर नहीं मिलेगी
इतना मात्र करने से ही आप अपने घर के पते (Address) को बड़ी ही आसानी से चेंज कर सकते हैं। हालांकि आपके पास जो भी दस्तावेज (Document) हैं वह सही होने जरूरी है। क्योंकि की स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा आपकी रीक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाता है। इसलिए आपको ध्यान देना है कि आप सही दस्तावेज (Document) ही जमा करें। ऐसा करने से कुछ दिनों के भीतर ही आप या तो अपने वोटर (Voter) आईडी (ID) कार्ड (Card) को ऑनलाइन (Online) डाउनलोड कर सकते हैं, या आप इसे डाक के माध्यम से अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी