OpenAI के खिलाफ आवाज, फिर रहस्यमयी मौत ने चौंकाया..कौन हैं भारतीय मूल के Suchir Balaji?
चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 26 साल के भारतीय-अमेरिकी और OpenAI के पूर्व शोधकर्ता Suchir Balaji की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. वह 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की उनकी मौत आत्महत्या थी.
हालांकि, लोग अभी भी इस मौत को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने OpenAI की नीति के खिलाफ आवाज उठाई थी. वह खबरों में तब आये थे जब उन्होंने ChatGPT के डेवलप होने में OpenAI पर अमेरिकी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने तर्क दिया था कंपनी के AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के तरीके में भारी गड़बड़ी थी.
कंपनी को जरूरी परमिशन नहीं- बालाजी
उनके अनुसार, इसके लिए कंपनी ने बिना किसी परमिशन के लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया था कि इन डेटा का इस्तेमाल करके कंपनी ने अपने मॉडल को ट्रेनिंग दी थी. इसके लिए जरूरी परमिशन नहीं लिए गए थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि शुरू में उन्हें कॉपीराइट वगैरह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.
लेकिन कंपनी के खिलाफ दायर मुकदमे को देखने के बाद उन्होंने इसको समझने की कोशिश की. इसके बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे कि कई जेनेरेटिव AI प्रोडक्ट्स के लिए उचित उपयोग एक बहुत ही असंभव बचाव है. इस बुनियादी कारण से कि वे ऐसे विकल्प बना सकते हैं जो उस डेटा से प्रतिस्पर्धा करते हैं जिस पर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है.
Suchir Balaji कौन थे?
Balaji क्यूपर्टिनो में पले-बढ़े और University of California, Berkeley से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी. वहां पर उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही रोगों को ठीक करने और बुढ़ापे से लड़ने जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए AI पर काम करने का फैसला लिया था.
Scale AI और Helia में इंटर्नशिप करने के बाद, वह 2020 में OpenAI में शामिल हुए थे. Balaji का नजरिया 2022 में बदल गया जब उन्हें OpenAI के GPT-4 प्रोजेक्ट के लिए इंटरनेट डेटा एकत्र करने और विश्लेषण करने का काम सौंपा गया था. फिर उन्हें अहसास हुआ कि इस प्रोसेस में कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन किया गया है. इसने कंटेंट क्रिएटर्स के अधिकारों को कमजोर किया है.
OpenAI के खिलाफ़ मुकदमों में Balaji की आवाज भी काफी महत्वपूर्ण बन गई. उनकी चुनौती को अदालती फाइलिंग के मंजूर कर लिया गया था. जिसमें कहा गया था कि OpenAI ने बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: OpenAI का पर्दाफाश करने वाले Suchir Balaji की रहस्यमयी मौत, कंपनी पर खड़े हुए कई सवाल!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile