आज दिल्ली और NCR में वोडाफ़ोन की 4G सेवा लॉन्च होने वाली है. डिजिट की टीम यहाँ इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है. आप यहाँ इस लाइव इवेंट को देख सकते हैं.
वोडाफ़ोन आज दिल्ली और NCR में अपनी 4G सेवा को लॉन्च करने जा रहा है. एयरटेल के बाद इस सेवा को लॉन्च करने वाला वोडाफ़ोन दूसरा ऑपरेटर बन जाएगा. हाल ही इस रिलायंस की ओर से भी इस सेवा को लॉन्च करने की घोषणा की गई है.
बता दें कि इसके लिए वोडाफ़ोन ने 4G सिम देना पहले से ही शुरू कर दिया था. इसके साथ ही इस सिम के साथ यूजर्स को 1GB 4G इंटरनेट भी मुफ्त में दिया गया है. इसके साथ ही जो लोग इस सेवा को इस्तेमाल करना चाहते हैं वह अपनी 3G और 2G के बदले 4G सिम ले सकते हैं.
डिजिट आज इस 4G सेवा के लॉन्च पर मौजूद है. आप भी इस लॉन्च इवेंट को करीब से देख सकते हैं और जान सकते हैं कि आखिर यह सेवा आपको कितना लाभ देने वाली है. यहाँ आप इस लॉन्च को देख सकते हैं.