Vodafone Idea ने फिर उठाया बड़ा कदम, अब अपने यूजर्स के लिए ये का भी करेगी कंपनी, देखें कैसे पिछड़ रहे Jio-Airtel
Vodafone-Idea ने आंध्र प्रदेश सरकार और सेलटिक (Celltick) (Andhra Pradesh Government and Celltick) के साथ मिलकर भारत का पहला सेल ब्रॉडकास्ट आधारित पब्लिक वार्निंग सिस्टम लॉन्च किया है
सेलटिक (Celltick) ने घोषणा की कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) (वीआई) आंध्र प्रदेश राज्य में CAP-compliant Integrated Public Alert और Warning System (IPAWS) का सपोर्ट करने वाला दूरसंचार (Telecom) ऑपरेटर बन गया है
किसी भी प्राकृतिक आपदा या किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान, आंध्र प्रदेश में रहने वाले ग्राहकों या वीआई के नेटवर्क का उपयोग करने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित वीआई के ग्राहकों को रीयल-टाइम अलर्ट मिलेगा
Vodafone-Idea ने आंध्र प्रदेश सरकार और सेलटिक (Celltick) (Andhra Pradesh Government and Celltick) के साथ मिलकर भारत का पहला सेल ब्रॉडकास्ट आधारित पब्लिक वार्निंग सिस्टम लॉन्च किया है, आइये जानते हैं कि आखिर कैसे मदद करेगा। खासतौर पर कंपनी इस काम के लिए सेल-प्रसारण आधारित उत्पाद प्रदाता और सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली के वैश्विक नेता में से एक सेलटिक (Celltick) की मदद ले रही है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
सेलटिक (Celltick) ने घोषणा की कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) (वीआई) आंध्र प्रदेश राज्य में CAP-compliant Integrated Public Alert और Warning System (IPAWS) का सपोर्ट करने वाला दूरसंचार (Telecom) ऑपरेटर बन गया है। जो लोग इस बारे में इन जानते हैं, उन्हें बता देते हैं कि IPAWS को आंध्र प्रदेश राज्य में आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) के लिए तैनात किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ
सेलटिक (Celltick) द्वारा प्रदान किए गए सीबीसी (CBC) प्लेटफॉर्म के माध्यम से, दूरसंचार (Telecom) ऑपरेटर अपने ग्राहकों/ग्राहकों के मोबाइल डिवाइस पर टाइम-सेंसिटिव जानकारी प्रसारित कर सकते हैं। यह सिस्टम ट्रैफिक लोड और नेटवर्क जाम के प्रति प्रतिरक्षित है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यदि डेटा (Data) समय के प्रति संवेदनशील है, तो यह वास्तविक समय में कंपनी के ग्राहकों तक पहुंचता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
किसी भी प्राकृतिक आपदा या किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान, आंध्र प्रदेश में रहने वाले ग्राहकों या वीआई के नेटवर्क का उपयोग करने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित वीआई के ग्राहकों को रीयल-टाइम अलर्ट मिलेगा। इस सुविधा का निश्चित रूप से बहुत महत्व है क्योंकि इसके परिणामस्वरूप लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। Vodafone Idea (Vi), Celltick और अन्य राज्यों की सरकारों को देश के अन्य हिस्सों के लिए भी ऐसा करते हुए देखना अच्छा होगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile