Vodafone Idea का 82 रुपये का शानदार प्लान, मामूली कीमत पर ज्यादा डेटा के साथ पूरे महीने के लिए फ्री OTT एक्सेस

Vodafone Idea का 82 रुपये का शानदार प्लान, मामूली कीमत पर ज्यादा डेटा के साथ पूरे महीने के लिए फ्री OTT एक्सेस
HIGHLIGHTS

Vodafone Idea के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 82 रुपये रखी गई है।

82 रुपये के इस प्लान के साथ, ग्राहकों को प्रीमियम SonyLIV का एक्सेस मिलता है।

इस प्लान में आपको 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 4GB डेटा मिलता है।

Vodafone Idea (Vi) ने कुछ दिन पहले अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, हालांकि इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की कीमत मात्र 82 रुपये है। इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ SonyLIV प्रीमियम मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध है। Vodafone Idea के इस प्लान के साथ मिलने वाला सब्सक्रिप्शन 28 दिनों तक चलता है।

यह भी पढ़ें: अब व्हाट्सएप पर चैट कर जियोमार्ट से करें खरीदारी

82 रुपये के इस प्लान के साथ, ग्राहक यूईएफए चैंपियंस लीग, डब्ल्यूडब्ल्यूई, बुंडेसलीगा और यूएफसी जैसे खेलों का गेम्स का आनंद ले सकते हैं और साथ ही प्रीमियम सोनीलिव का भी आनंद ले सकते हैं। ग्राहकों को स्कैम 1992, महारानी और गुल्लक जैसे कंटेन्ट का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इस सब्सक्रिप्शन के जरिए इंटरनेशनल शो देखने का भी मौका मिलेगा। आइए अब जानते है कि आखिर इस प्लान में कंपनी की ओर से आपको 100 रुपये की कीमत के अंदर और क्या दिया जा रहा है। 

Vodafone Idea rs 82 plan

VI का नया 82 रुपये का पैक

टेलीकॉम ब्रांड वीआई ने सोमवार को सोनीलिव के साथ साझेदारी की घोषणा की। SonyLIV के साथ, आप कई लोकप्रिय फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शो देख सकते हैं। Vodafone-Idea ने Sony Liv के साथ मिलकर एक नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया है जो ग्राहकों को SonyLIV प्रीमियम सदस्यता के साथ अतिरिक्त डेटा प्रदान करेगा।

82 रुपये का यह रिचार्ज कंपनी का ऐड-ऑन प्लान है। यानी आप मौजूदा कॉलिंग प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। यह पैक आपको 14 दिनों की वैलिडिटी देगा। इस वैलिडिटी पीरियड के दौरान ग्राहकों को 4GB डेटा दिया जाएगा। खास बात यह है कि ग्राहकों को 28 दिनों के लिए SonyLIV प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं इस पैक में वीआई मूवीज और टीवी की भी सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: वनप्लस भारत में सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्ट टीवी ब्रांड के रूप में उभरा

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo