अभी कुछ समय पहले ही टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) ने प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की कीमत में इजाफा किया था। अब हर वीआई (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) नई कीमतों पर उपलब्ध है। कंपनी के तीन लोकप्रिय प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) हैं, जिनकी कीमत पहले क्रमश: 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये थी। इनकी कीमत अब क्रमश: 359 रुपये, 539 रुपये और 839 रुपये है। वीआई (Vi) प्लांस की कीमत में वृद्धि के साथ, कंपनी ने 2GB बोनस डेटा (Data) लाभ की पेशकश को भी वापस ले लिया है जो इन प्रीपेड (Prepaid) प्लांस के साथ पेश किए गए थे। आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि 2GB + 2GB = 4GB डेली (Daily) डेटा (Data) लाभ अब इन प्लांस के साथ उपलब्ध नहीं है। इन प्लांस के साथ अब आपको मात्र 2GB डेटा (Data) ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Vivo ने शुरू किया 200W फास्ट चार्जिंग वाले फोन पर काम, 10 मिनट में पूरा चार्ज होगा फोन
Vodafone-Idea (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) सभी थर्ड पार्टी सर्कल के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक साइट पर बिल्कुल नई कीमतों पर उपलब्ध हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि 359 रुपये, 539 रुपये और 839 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
वीआई (Vi) 359 रुपये वाला वीआई (Vi) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) दे रहा है। डेटा (Data) के साथ प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS भी इस प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध हैं। इस प्लान (Plan) के साथ ग्राहक किसी भी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) कर सकते हैं। यह प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए वैलिड है।इस प्लान (Plan) में आपको जो इंटरनेट (Internet) मिल रहा है, वह 28 दिनों में कुल 56GB डेटा (Data) के तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड (unlimited) डेटा (Data) यूसेज मिलेगा। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर Vi वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (Rollover) बेनिफिट उपलब्ध है। इसके अलावा यूजर्स को हर महीने 2GB तक डेटा (Data) का बैकअप लेने का मौका मिलेगा। अतिरिक्त लाभ के रूप में वीआई (Vi) मूवीज और टीवी क्लासिक एप का मुफ्त एक्सेस उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा Samsung का नया 5G फोन, स्पेक्स से कीमत तक सब होगी खास
यूजर्स को वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (Idea) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर 539 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी (validity) मिलेगी। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डाटा दिया जाएगा। कुल 112GB डेटा (Data) की सुविधा पूरी वैलिडिटी (validity) में मिलेगी। अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग और डेली (Daily) फ्री 100 SMS का भी फायदा आपको इस प्लान (Plan) में मिलता है। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड (unlimited) इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल करने का भी फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं इस डेटा (Data) प्लान (Plan) के साथ आपको 2GB तक डेटा (Data) का बैकअप लेने का अवसर और वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (Rollover) लाभ भी मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा वीआई (Vi) मूवीज और टीवी क्लासिक एप के लिए भी सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के सस्ते Recharge! 100 रुपये के अंदर मिलता है डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) मिलेगी। इतना ही नहीं यह प्लान (Plan) यूजर्स को डेली (Daily) 2GB डेटा (Data) दे रहा है। हालांकि इसके अलावा किसी भी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉल (Call) और इंटरनेट (Internet) के लाभों के साथ प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी इस प्लान (Plan) में मिल रहा है। इस प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को वीकेंड (Weekend) डेटा (Data) रोलओवर (Rollover) और बिंज (binge) ऑल (all) नाइट (night) ऑफ़र (offer) मिलेंगे। इस प्लान (Plan) में आपको पूरी वैलिडिटी (validity) के लिए कुल इंटरनेट (Internet) के तौर पर 168GB डेटा (Data) मिल रहा है। इसके अलावा आपको बात देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको प्रति माह 2GB तक डेटा (Data) बैकअप और वीआई (Vi) मूवीज के अलावा टीवी क्लासिक ऐप तक मुफ्त एक्सेस भी मिल रहा है।
नोट: वोडाफोन के अधिक रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें