Vodafone ने की अच्छे-अच्छों की हवा टाइट! किया दुनिया का पहला सैटेलाइट वीडियो कॉल, टेक्नोलॉजी देख हो जाएंगे दंग

Updated on 30-Jan-2025

Vodafone ने अच्छे-अच्छों की हवा टाइट कर रही है. कंपनी ने जबरदस्त कारनामा कर दिखाया है. Vodafone का दावा है कि उसने दुनिया पहला स्पेस वीडियो कॉल किया है. इस वीडियो कॉल की खास बात है कि 4G/5G स्मार्टफोन और AST SpaceMobile के BlueBird सैटेलाइट के उपयोग का कोई कवरेज नहीं होने के बाद भी इसको किया गया.

Vodafone ने बताया कि Vodafone के एक इंजीनियर ने कंपनी के ग्रुप CEO को स्पेस- बेस्ड वीडियो कॉल करके इसका टेस्ट किया. इस कॉल को मध्य-वेल्स में एक रिमोट पहाड़ी लोकेशन से किया गया था. कंपनी ने बताया कि उस एरिया में पहले कभी मोबाइल ब्रॉडबैंड नहीं था.

कंपनी ने कहा कि आज की सैटेलाइट-बेस्ड सर्विस से अलग मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का लाभ उठाने के लिए स्पेशल डिश, टर्मिनल या महंगे सैटेलाइट फोन की जरूरत नहीं है. इसका इस्तेमाल आम यूजर्स अपने आम स्मार्टफोन पर कर सकते हैं. कंपनी ने आगे बताया कि यूजर्स को मिलने वाली सर्विस मौजूदा 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क के अनुभव को दर्शाती है. इसका इस्तेमाल वे स्पेस और ग्राउंड-बेस्ड नेटवर्क के बीच ऑटोमैटिकली स्विच करने के लिए रोजमर्रा के स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

मिलेगा फुल मोबाइल ब्रॉडबैंड एक्सपीरियंस

Vodafone ने बताया, “यह अपनी तरह की इकलौती सैटेलाइट टेक्नोलॉजी है जिसे पूरी तरह से मोबाइल ब्रॉडबैंड अनुभव ऑफर करने के लिए बनाया गया है. यह यूनिवर्सल डिजिटल कनेक्टिविटी और मोबाइल कवरेज गैप्स को बंद करने का रास्ता साफ करता है.”

Vodafone ग्रुप के CEO मार्गेरिटा डेला वेले ने कहा “Vodafone का काम सभी को कनेक्टेड करना है, चाहे वे कहीं भी हों. हमारे एडवांसड यूरोपीय 5G नेटवर्क को अब कटिंग-एज सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के साथ पूरा किया जाएगा.” Vodafone, AST SpaceMobile में लंबे समय से निवेशक और एक मुख्य टेक्नोलॉजी पार्टनर है.

क्या है कंपनी का आगे का प्लान?

कंपनी के अनुसार, पृथ्वी की निचली कक्षा से संचालित, यह (AST SpaceMobile नेटवर्क) आज दुनिया की इकलौती सैटेलाइट सर्विस है जो सीधे कई 4G या 5G स्मार्टफोन को मोबाइल ब्रॉडबैंड ऑफर करती है. जबकि “डायरेक्ट-टू-मोबाइल ब्रॉडबैंड सैटेलाइट इसके एक्सिस्टिंग लैंड-बेस्ड फाइबर और मोबाइल नेटवर्क का पूरी तरह से इंटीग्रेटेड एक्सटेंशन है.”

आगे टेस्ट करने के बाद Vodafone इस साल के अंत में और 2026 में बाकी बचे कवरेज दिक्कत को दूर करने की कोशिश करेगा. इसके बाद यह यूरोप के मार्केट्स में डायरेक्ट-टू-स्मार्टफफोन ब्रॉडबैंड सैटेलाइट सर्विस को कमर्शियली तरीके से पेश करेगा.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :