Diwali के मौके पर अगर आपको एक VIP SIM खरीदना है तो आपको एक बढ़िया मौका ये कंपनी दे रही है।
आप इस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से एक Fancy या VIP Number खरीद सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस कंपनी की ओट से आपको Free में ही यह VIP Number Offer किए जा रहे हैं।
भारतीय मोबाइल यूजर्स एक जमाने से स्पेशल नंबर के प्रति क्रेजी रहे हैं। जब भी हम अपना मोबाइल नंबर लेते हैं तो सोचते हैं कि हमें कैसे भी एक VIP Mobile Number SIM Card मिल जाए। हालांकि ऐसा होता नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस नंबर को पाने के लिए लाखों रुपये भी खर्च करने को तैयार हैं। यह इस कारण है क्योंकि ये सभी अपनी पसंद का मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं। हालांकि अब आपको अपनीपसंद के Mobile SIM के लिए कुछ भी खर्च करना नहीं पड़ेगा। आपको ये VIP Mobile Number Free में भी मिल सकता है। आइए जानते है कि आखिर आपको यह कैसे मिल सकता है।
कई टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को अपनी पसंद का नंबर फ्री में दे रही है
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय कुछ टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को उनकी पसंद का मोबाइल नंबर फ्री में ऑफर कर रही हैं। यहाँ आप जान सकते है कि अगर आप Vodafone Idea यानि (Vi) के ग्राहक हैं तो आपको यह नंबर लेने के लिए क्या करना होगा। आप कैसे VIP Vi Mobile SIM को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
Vi का फ़ैन्सी/VIP मोबाइल नंबर कैसे फ्री में प्राप्त करें
यहाँ आपको यह जानकारी बड़ी खुशी होने वाली है कि Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर यूजर्स को Vi की ओर से फ्री में Fancy और VIP नंबर ऑफर किए जा रहे हैं, यह सुविधा दोनों ही यानि नए और वर्तमान ग्राहकों के लिए Vi की ओर से दी जा रही है। इसके अलावा इस सेवा का लाभ दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक उठा सकते हैं। अब अगर आपको भी एक Vi VIP Mobile SIM फ्री में चाहिए तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा।
इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा, जहां आपको ‘Buy VIP Number’ ऑप्शन नजर आने वाला है।
अब जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपने आप ही एक नए पेज पर चल जाएंगे, जो मुख्य तौर पर VIP Number के लिए ही है।
अब जब आप एक नए पेज पर चले जाते हैं तो यहाँ आपको अपनी कुछ डिटेल्स को भरना होगा, जैसे आपका पिन कोड, वर्तमान मोबाइल नंबर आदि, जो किसी भी टेल्को का हो सकता है।
अब आपको Prepaid या Postpaid ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
अब आपको अपनी पसंद का नंबर मिल जाने वाला है, हालांकि आपको इस नंबर को यहाँ दर्ज भी करना होगा।