एयरटेल (Airtel) व Vodafone Idea (Vi) दोनों ही कंपनियों के पास 79 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान है, आइये जानते हैं कि कौन सी कंपनी आपको अपने इस प्लान में ज्यादा बेनेफिट्स देती है। आइये जानते हैं दोनों ही कंपनियों के 79 रुपये में आने वाले प्लान के बारे में विस्तार से… इसे भी पढ़ें: 200 रुपये ज्यादा खर्च करके इस दमदार प्लान का उठा सकते हैं लाभ, सबकुछ है अनलिमिटेड
टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel (एयरटेल) ने कहा, “इस एंट्री-लेवल रिचार्ज पर एयरटेल के ग्राहक अब अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता किए बिना लंबे समय तक एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं।” तो, कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज प्लान से शुरू होते हैं। यह 200MB डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम आपको प्रदान करता है। इसके अलावा एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे बड़े झकास प्लान! सिर्फ एक रिचार्ज पर देते हैं 2GB और 3GB डेली डेटा
अगर हम Rs 79 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान की चर्चा करते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 400MB डेटा मिल रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 64 रुपये का टॉकटाइम भी मिल रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपपको 64 दिनों की ही वैलिडिटी भी मिल रही है। इस प्लान में आपको 200MB डाटा अलग से भी मिल सकता है, अगर आप मोबाइल या वेब एप्प से रिचार्ज करते हैं। हालाँकि अगर आप Rs 99 रुपये खर्च कर सकते हैं तो आपको बता देते है कि आपके लिए एक बढ़िया प्लान और भी है जो इसी कीमत में आता है और आपको 1GB डेटा के साथ 100 SMS 18 दिनों के लिए ऑफ़र करता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही है, जो आपको सभी नेटवर्क पर मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान