Vi के ये प्लान्स आते हैं डेली 3GB डेटा, 84 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, देखें एयरटेल और जियो के प्लान्स
Jio, Airtel, Vi Rose 3GB डेटा लिमिट प्लान
कई टेलीकॉम एजेंसियां कुछ प्रीपेड (Prepaid) पैक पेश कर रही हैं जो 2GB दैनिक डेटा (Data) सीमा के पैक की कीमत पर 4GB तक दैनिक डेटा (Data) दे रहे हैं
हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से इस स्पेशल बेनिफिट वाले प्लान्स को वापस ले लिया गया है
अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को मल्टीपल वैलिडिटी और डेटा (Data) लिमिट वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऑफर करती हैं। कई टेलीकॉम एजेंसियां कुछ प्रीपेड (Prepaid) पैक पेश कर रही हैं जो 2GB दैनिक डेटा (Data) सीमा के पैक की कीमत पर 4GB तक दैनिक डेटा (Data) दे रहे हैं। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी की वजह से इस स्पेशल बेनिफिट वाले प्लान्स को वापस ले लिया गया है। आज हम अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के डेली 3GB डेटा (Data) लिमिट की अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स पर चर्चा करेंगे। कुछ प्लान्स Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। आइये देखते हैं इन सभी प्लान्स को डिटेल में- यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
Jio 349 रुपये 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान (Plan)
- यह प्लान (Plan) कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) प्रदान करता है। इसका मतलब है कि कुल वैलिडिटी में डेटा (Data) की कुल मात्रा 84 जीबी है।
- असीमित घरेलू कॉल भी उपलब्ध हैं।
- जियो (Jio) सिनेमा और जियो (Jio) टीवी सहित कई जियो (Jio) ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी है।
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
- एयरटेल (Airtel) का 398 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) के साथ आता है।
- कॉलिंग फीचर के तौर पर आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (Calls) का फायदा मिलेगा और साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
- Airtel XStream ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एक अतिरिक्त लाभ होगा।
- Wynk Music और Shaw Academy ऐप्स के लिए एक मुफ्त सदस्यता भी उपलब्ध है।
- ग्राहकों को मुफ्त हैलोट्यून्स और फास्टैग लेनदेन पर 150 रुपये तक के कैशबैक का लाभ मिलता है।
- यह योजना किसी स्ट्रीमिंग लाभ से मेल नहीं खाती।
यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में बंद किए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max, ये हैं 4 अल्टरनेटिव
वीआई 501 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ
- इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) मिलता है।
- आपको डेली 100 फ्री एसएमएस का लाभ भी मिलेगा।
- डेली लिमिट डेटा (Data) पैक के साथ 501 रुपये के इस वोडाफोन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में 16GB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलेगा।
- यह प्लान (Plan) Disney Plus Hotstar का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
- अतिरिक्त लाभों में हाई-स्पीड नाइटटाइम इंटरनेट सुविधाएं, वीकेंड रोलओवर डेटा (Data) लाभ और वीआई मूवीज और वीआई टीवी के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
- एयरटेल (Airtel) और वीआई टेलीकॉम 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ दैनिक 3GB डेटा (Data) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहे हैं। Jio किसी भी 3GB डेली डेटा (Data) पैक के लिए 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान (Plan) नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
एयरटेल (Airtel) 558 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
- एयरटेल (Airtel) के 56 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है।
- इस योजना के अतिरिक्त लाभों में अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल संस्करण और एयरटेल (Airtel) एक्सस्ट्रीम ऐप की मुफ्त सदस्यता शामिल है।
- एक विशेष लाभ के रूप में हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, अपोलो 24l7, फास्टएग ऐप का मुफ्त एक्सेस भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
वीआई 701 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
- 56 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है।
- इसमें अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी है।
- यह प्लान (Plan) Disney Plus Hotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
- अतिरिक्त लाभों में हाई-स्पीड नाइटटाइम डेटा (Data), वीकेंड रोलओवर लाभ और वीआई मूवीज़ और टीवी ऐप्स तक निःशुल्क पहुंच शामिल है।
- 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान (Plan) में वीआई 901 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है और जियो (Jio) 999 रुपये वाला प्लान (Plan) पेश कर रहा है। प्रत्येक प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) की सीमा होती है। हालांकि, एयरटेल (Airtel) कोई 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान (Plan) नहीं देती है।
84 दिनों की वैलिडिटी के साथ वीआई 901 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)
- इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) और 100 फ्री एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।
- अतिरिक्त लाभ प्रति दिन 16GB अतिरिक्त डेटा (Data) है।
- 1 साल के लिए Disney+ Hotstar की मुफ्त सदस्यता के साथ एक विशेष सुविधा उपलब्ध होगी।
- अन्य लाभों में हाई-स्पीड नाइटटाइम इंटरनेट, वीकेंड रोलओवर डेटा (Data) सहित कई वीआई ऐप्स के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
Jio 999 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ
- जियो (Jio) के इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डाटा बेनिफिट मिलेगा।
- साथ ही अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा है।
- 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में जियो (Jio) ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile